सबसे बड़ा शिकारी कैसे बना रक्षकउस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोग जानवरों खासकर बाघ और चीतों से परेशान थे. उस इलाके में ये जानवर इंसानों पर हमले कर देते थे. करीब 1200 लोग इन जानवरों का शिकार बन चुके थे. उस दौरान जिम यहां आए और आदमखोर जंगली पशुओं का शिकार शुरू किया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने चंपावत बाघिन, चावगढ़ बाघिन के साथ उसके बच्चे, पनार चीता, रुद्रप्रयाग का आदमखोर चीता, मोहन आदमखोर चीता, ठक आदमखोर चीता और चूका बाघिन का शिकार किया. हालांकि इसकी प्रमाणिकता नहीं है. बताते हैं कि उन्होंने बैचलर ऑफ पॉवलगढ़ का भी शिकार किया जिसके खिलाफ आदमखोर होने का कोई सबूत नहीं मिला था. इसलिए जिम विवादों में भी आए.