साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी (Zozibini Tunzi) ने मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. जहां आज भी महिलाओं की सुंदरता गोरे रंग और लंबे घने बालों के आधार पर आंकी जाती है, वहीं जोजिबिनी टूंजी ने ये खिताब जीतकर ऐसे सोच रखने वाले लोगों का मुंह बंद कर दिया है.
साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने दुनिया भर की 90 सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है. आइए जानते हैं वह कितनी पढ़ी लिखी हैं.