scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज

यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 1/15
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार उप मुख्यमंत्री बनने पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है. आपको बता दें, उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 2/15
देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की शादी साल 2005 में हुई थी. उनकी एक बेटी हैं जिसका नाम देविजा फडणवीस हैं.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 3/15
देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद अमृता ने ट्वीट कर अपने पति और अजित पवार को बधाई देते हुए लिखा "बधाई देवेंद्र और अजीत, आपने कर दिखाया"
Advertisement
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 4/15
आपको बता दें, अमृता पेशे से बैंकर हैं. वर्तमान में वह एक्सिस बैंक के लिए काम करती हैं.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 5/15
बता दें कि अमृता इसी के साथ वह एक गायिका और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. उनका जन्म 9 अप्रैल 1979, नागपुर में हुआ था.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 6/15
पहले सॉरी बोलते हैं देवेंद्र फडणवीस


इकोनॉमिक्स टाइम की रिपोर्ट के अनुसार अमृता फडणवीस ने एक प्रोग्राम के दौरान अपने रिश्ते के बारे में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के साथ खुलकर बातचीत की थी. जिसमें उनसे सवाल पूछ गया था 'क्या महाराष्ट्र में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री फडणवीस क्या रोमांटिक हैं'?
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 7/15
इस सवाल को सुनते ही उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि देवेंद्र कभी ये नोटिस नहीं करते हैं कि उन्होंने क्या पहना है, उनका हेयरस्टाइल कैसा है, वजन बढ़ रहा है या घट रहा है. उन्होंने कहा कि वह मुझसे इतना प्यार करते हैं कि मेरे भीतर होने वाले बदलावों को देख पाते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि वह बहुत रोमांटिक इंसान हैं. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा उनसे जो उनसे जो सबसे रोमांटिक चीज मिली है... वह है मेरी बेटी देविजा.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 8/15
जब उनसे पूछा गया कि आप अपने पति के बारे में कोई सीक्रेट बात बताएं जो कोई नहीं जानता. इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वह एक भावुक व्यक्ति हैं.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 9/15
उन्होंने बता कि "एक बार जब हम` 3 इडियट्स 'फिल्म देख रहे थे और एक सीन में, मैंने उन्हें रोते हुए देखा था."
Advertisement
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 10/15
अमृता ने बताया कि जब भी हम दोनों में आपस में कोई बहस होता है तो देवेंद्र पहले सॉरी बोलते हैं. उन्होंने कहा- देवेंद्र कहते हैं कि "जीवन का तथ्य यह है कि पति को पहले सॉरी बोलना चाहिए". अमृता ने कहा कि घर में वह बॉस है, जबकि वह डिसीजन मेकर हैं.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 11/15
अमृता ने बताया कि मुझे रोमांटिक फिल्में पसंद हैं वहीं देवेंद्र को "जाने भी दो यारो", "थ्री इडियट्स" जैसी फिल्में पसंद हैं.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 12/15
अमृता एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका हैं, और उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है. इसी के साथ वह मनोरंजन उद्योग में सक्रिय रूप से शामिल हैं.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 13/15
उन्होंने कई व्यावसायिक और सामाजिक फिल्मों के लिए गाया है. उन्होंने प्रकाश झा की 'जय गंगाजल' में 'सब धन माटी' के गीत के साथ पार्श्व गायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 14/15
उन्होंने बीजेपी के दिवंगत नेता 'गोपीनाथ मुंडे' के जीवन पर आधारित एक बायोपिक 'संघर्ष यात्रा' में एक गीत गाया था. इसी के साथ उन्होंने मुंबई पुलिस के कल्याण के लिए प्रतिष्ठित चैरिटी कार्यक्रम 'उमंग -2017' और 'उमंग 2018' में प्रस्तुति दी थी.
यहां काम करती हैं CM फडणवीस की पत्नी, खोले थे पति के कई राज
  • 15/15
अमृता फडणवीस का पहला संगीत वीडियो "फ़िर से" अमिताभ बच्चन द्वारा जारी किया गया था, जिसे टी-सीरीज़ ने एक ही दिन में 7 लाख से अधिक बार देखा और 3 दिनों में 1.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया था.


(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली है)
Advertisement
Advertisement
Advertisement