जिन्हें सफलता की सीढ़ियां चढ़नी होती है वह
खराब परिस्थिति को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने देते हैं.
ये कहानी है शशि की. जिन्होंने देश की मुश्किल मेडिकल नीट की परीक्षा को पास
कर लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले लिया है.
आइए जानते हैं कौन हैं शाशि और कैसे की तैयारी.
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के साथ शशि- फोटो- ट्विटर