scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!

ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 1/8
भारत में अक्सर कहा जाता है कि 12वीं कक्षा के बाद की पढ़ाई के लिए लाखों रुपये खर्च करने होते हैं. एक अच्छी कॉलेज में पढ़ाई करवाने के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कई ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां पढ़ाई करवाने के लिए आपको पैसे की नहीं, बल्कि टैलेंट की आवश्यकता होती है. इन कॉलेज में कोर्स के लिए बहुत कम पैसे जमा करने होते हैं और आपको अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलता है. जानते हैं उन कॉलेजों के बारे में, जहां पढ़ाई के लिए चाहिए बहुत कम पैसे...
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 2/8
सेंट स्टीफंस कॉलेज- यह कॉलेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है. इस कॉलेज में ट्यूशन फीस 540 रुपये है. यह फीस पूरे कोर्स के लिए होती है, हालांकि यहां एडमिशन के लिए कट-ऑफ भी बहुत ज्यादा होती है. इस कॉलेज से देश की कई महान हस्तियों ने भी पढ़ाई की है.
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 3/8
हिंदू कॉलेज- दिल्ली के हिंदू कॉलेज में एक कोर्स की ट्यूशन फीस 540 रुपये है. इस कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया काफी मुश्किल होती है.

Advertisement
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 4/8
मिरांडा कॉलेज- मिरांडा कॉलेज भी दिल्ली में है. मिरांडा कॉलेज की ट्यूशन फीस 540 रुपये है. मिरांडा हाउस यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर विमन की स्थापना सन् 1948 में हुई. मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेजों में से एक है.
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 5/8
किरोड़ी मल कॉलेज (दिल्ली)- किरोड़ी मल कॉलेज की ट्यूशन फीस 540 रुपये है. किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस का एक कॉलेज है. इस कॉलेज से पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट्स देश-विदेश में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं.
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 6/8
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स- श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की ट्यूशन फीस 540 रुपये है. यह कॉलेज कॉमर्स विषय की पढ़ाई के लिए जाना जाता है.
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 7/8
इसके अलावा लोयला, हंसराज कॉलेज जैसी कॉलेजों में भी फीस काफी कम है. हालांकि इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. बता दें इन ट्यूशन फीस के साथ कोर्स की फीस में अन्य फीस भी शामिल होती है.
ये हैं देश के टॉप-10 और सस्ते कॉलेज, जहां फीस है महज 540 रुपये!
  • 8/8
वहीं देश के टॉप 10 कॉलेजों की औसत ट्यूशन फीस 38345 रुपये है. यह फीस साल 2018 की है.
Advertisement
Advertisement