प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और आज मोदी ओमान के सुल्तान कबूस बिन साद के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह प्रधानमंत्री की चार देशों की यात्रा का आखिरी पड़ाव है. सुल्तान कबूस से वार्ता में कई मुद्दों पर बात हो सकती है. आपने सुल्तान कबूस की दौलत के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं सुल्तान का भारत से भी कनेक्शन है... आइए जानते हैं कबूस से जुड़ी कई दिलचस्प बातें...
बता दें कि सुल्तान कबूस ने भारत में पढ़ाई की है और वो पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के विद्यार्थी रह चुके हैं. शंकर दयाल शर्मा भारत के 9वें राष्ट्रपति थे.
वहीं सुल्तान कबूस के पिता साद बिन तैमूर भी अजमेर के मेओ कॉलेज से पढ़े हुए हैं और उन्होंने भारत से शिक्षा लेने के बाद अपने बेटे को भी भारत में पढ़ाई करने के लिए भेजा था.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सुल्तान कबूस ने कुछ समय पुणे से पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे के किसी निजी संस्थान में ली है. कबूस ने अपने देश के इतिहास और इस्लाम की भी पढ़ाई की है.
उसके बाद उन्हें पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया. उसके बाद उन्होंने ब्रिटिश आर्मी में अपना योगदान दिया और वो पहली बटालियन The Cameronians के हिस्सा थे.
वो साल 1970 से शासन कर रहे हैं और वो इतना लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले पहले अरब नेता हैं.
फोर्ब्स के अनुसार 2008 में सुल्तान कबूस की संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर थी यानि वो करीब 70 अरब रुपये के मालिक हैं. वो दुनिया के सबसे अमीर शाही शासकों में से एक है.
उनका कारोबार गैस और तेल सेक्टर में फैला हुआ है और देश की जनता में उनके लिए बहुत प्यार है. वो मस्जिदों को फंड देने के लिए जाने जाते हैं.
उन्हें नेशनल काउंसिल ऑन यूस-अरब रिलेशन की ओर से शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.