जामिया मिलिया इस्लामिया के एलुमनी हर फील्ड में काम कर रहे हैं. दिल्ली की राजनीति के कई चेहरे भी यहां से पढ़ाई कर चुके हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के दो नेताओं के अलावा बीजेपी और सपा के नेता भी इसमें शामिल है. यही नहीं देश के पहले मुस्लिम चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने भी यहीं से पढ़ाई की थी. जानिए कौन हैं वो चेहरे जो जामिया से पढ़कर देश की राजनीति में चमका रहे नाम.
15 दिसंबर को हुए प्रोटेस्ट में आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला खान का नाम आया. वो भी जामिया के एलुमनी हैं. अमानतुल्ला खान का जन्म मेरठ जिले के अगवानपुर गांव में हुआ था. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन लिया था लेकिन अपनी डिग्री पूरी नहीं की. वह 12वीं कक्षा तक शिक्षित हैं. अमानतुल्ला खान का दिल्ली की छठी विधान सभा में विधायक के रूप में पहला कार्यकाल है. उन्होंने 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा के ब्रह्मा सिंह को 64,532 मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले खान ने 2013 में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दिल्ली की पांचवीं विधान सभा के लिए चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे, इसमें उन्हें केवल 3600 वोट मिले थे.
इमरान हुसैन का जन्म दिल्ली के चारदीवारी क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने दरियागंज में क्रिसेंट स्कूल में पढ़ाई के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज की डिग्री हासिल की थी. डिग्री लेकर वो परिवार के परिधान व्यवसाय से जुड़ गए. कम उम्र से ही सामाजिक रूप से सक्रिय थे. वो आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे.
हरियाणा के पूर्व गर्वनर और बिहार के दो बार गवर्नर रहे अखलाक उर रहमान ने जामिया से बीए की पढ़ाई की. वो अलीगढ़ मुस्लिम के चांसलर भी रहे हैं. उनका जन्म 1920 में उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के बड़ागांव गांव में हुआ था. डॉ किदवई ने अपने करियर की शुरुआत भारत के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख और विज्ञान संकाय के डीन के रूप में की. इसके बाद किदवई 1974 से 1977 तक संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी, भारत सरकार के अध्यक्ष रहे. वो 1979 से 1985 व 1993 से 1998 तक और 1998 से 1999 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे.
जावेद अली खान समाजवादी पार्टी के जाने माने नेता है, जिन्होंने संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें 2005 में जिला मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उन्होंने 2007 के विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश से चुनाव भी लड़ा. खान का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मिर्जापुर नसरुल्लापुर में हुआ था. उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए और जामिया मिलिया इस्लामिया और उस्मानिया विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. वो छात्र राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहे और जामिया मिलिया इस्लामिया छात्र संघ के महासचिव के रूप में चुने गए थे.
होसैन अडेली उन कुछ ईरानी नेताओं में से एक हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि है. तेहरान बिजनेस स्कूल में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का अध्ययन करने के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में अपने डॉक्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. इससे पहले उन्होंने तेहरान विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र में परास्नातक किया. उन्होंने अपनी दूसरी पीएच.डी. जामिया मिलिया इस्लामिया से अर्थशास्त्र में की.
नजमा हेपतुल्ला का जन्म 13 अप्रैल 1940 को हुआ. वो भारतीय राजनीतिज्ञ होने के साथ ही मणिपुर की राज्यपाल और जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलाधिपति हैं. वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व उपाध्यक्ष और राज्यसभा की छह बार सदस्य रही हैं. 1980 और 2016 के बीच भारतीय संसद के ऊपरी सदन और सोलह वर्षों के लिए राज्य सभा का उपाध्यक्ष पद उन्हीं के नाम रहा.
भाजपा नेता शाज़िया इल्मी ने भी जामिया मिलिया इस्लामिया से अपनी डिग्री ली है. वो कानपुर मूल के मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से हैं. उनके पिता, मौलाना इशाक इल्मी, कानपुर स्थित उर्दू अखबार सियासत जदीद के संस्थापक और संपादक थे. उनके भाई भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और प्रवक्ता डॉ एजाज इल्मी हैं. इल्मी की शिक्षा कानपुर और नैनीताल के सेंट मैरी स्कूल और सेंट बेडेज़ कॉलेज, शिमला में हुई. इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेल्स, कार्डिफ़ में पत्रकारिता और ब्रॉडकास्टिंग में डिग्री कोर्स पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में फिल्म निर्माण में डिप्लोमा भी पूरा किया.
शहाबुद्दीन याकूब कुरैशी (SY Qureshi) का जन्म 11 जून 1947 में हुआ. वो एक सीनियर आईएएस हैं जो भारत के पहले मुस्लिम मुख्य चुनाव आयुक्त रहे. उन्हें 30 जुलाई 2010 को नवीन चावला के उत्तराधिकारी के रूप में सीईसी के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने युवा मामलों और खेल मंत्रालय में सचिव के रूप में भी काम किया है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया से भी पढ़ाई की है. वो हरियाणा कैडर से 1971 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.