साल 1949 में मुशर्रफ का परिवार अंकारा चला गया, जब उनके पिता पाकिस्तान से तुर्की में राजनयिक प्रतिनियुक्ति का हिस्सा बने. फिर वो वापस लौट आए और कराची के सेंट पैट्रिक स्कूल में पढ़ाई की, इसके बाद लाहौर के फॉर्मन क्रिश्चियन कॉलेज विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. मुशर्रफ का सबसे प्रिय विषय गणित था, लेकिन बाद में उन्होंने अर्थशास्त्र में रुचि लेनी शुरू की.
Image: Reuters