वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने रविवार की सुबह 7.45 बजे दिल्ली स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली. वह ऐसे वकील थे जिन्होंने इंदिरा-राजीव गांधी के हत्यारों का केस लड़ने से लेकर तमाम बड़े केस लड़े हैं. आइए जानते हैं जानते हैं उनके परिवार के बारे में.
2/7
उनका जन्म 14 को 1923 में पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में हुआ था. सिन्धी परंपरा के अनुसार पुत्र के साथ पिता का नाम भी आता है. लिहाजा उनका पूरा नाम रामभूलचन्द जेठमलानी था, लेकिन उनके बचपन का नाम राम था, इसलिए आगे चलकर वह राम जेठमलानी के नाम से ही मशहूर हो गए.
3/7
कब हुई शादी
जेठमलानी 18 साल के थे जब उन्होंने लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. हालांकि उस समय लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए 21 साल की उम्र जरूरी थी. वहीं उनकी उम्र कुछ 18 साल से थोड़ी ज्यादा ही होगी जब उनकी शादी दुर्गा नाम की एक लड़की से कर दी गई. ये उनकी अरेंज मैरिज थी.
Advertisement
4/7
वहीं 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से कुछ ही समय पहले उन्होंने रत्ना साहनी नाम की एक महिला वकील से दूसरा विवाह कर लिया. जेठमलानी के परिवार में उनकी दोनों पत्नियों से कुल चार बच्चे हैं- रानी, शोभा और महेश, तीन दुर्गा से और एक जनक, रत्ना से.
5/7
जेठमलानी के बेटे महेश बॉम्बे हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील और भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. रानी जेठमलानी भी जानी-मानी वकील हैं.
6/7
राम जेठमलानी ने 17 साल में लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली थी और 18 साल की उम्र से वकालत शुरू कर दी थी. वकालत के प्रति उनका जो जुनून था वह उन्हें ऊंचाइयों पर ले गया.
7/7
आपको बता दें, स्कूली शिक्षा के दौरान दो-दो क्लास एक साल में पास करने के कारण उन्होंने 13 साल की उम्र में 10वीं कक्षा पास कर ली थी.