scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा

पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 1/7
14 जनवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हो गए. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिए गए 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा वापिस ले लिया है. इस दर्जे को वापस लेने के बाद पाकिस्तान और भारत के व्यापार संबंधों पर असर पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या है मोस्ट फेवर्ड नेशन और अभी भारत ने किन-किन देशों को यह दर्जा दे रखा है...

पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 2/7
बता दें कि भारत ने करीब 22 साल पहले पाकिस्तान को यह दर्जा दिया था. 1996 में भारत ने पाकिस्तान को MFN का दर्जा दिया था. हालांकि पाकिस्तान ने भारत को यह दर्जा नहीं दिया है और पाकिस्तान ने भारत को Non Discriminatory Market Access Agreement (NDMA) किया है.
पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 3/7
क्या होता है मोस्ट फेवर्ड नेशन
वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के अनुसार व्यापार के लिहाज से जिन देशों को तरजीह दी जाती है, उन्हें एमएफएन का दर्जा दिया जाता है. इस दर्जे के मिल जाने के बाद देश एक दूसरे के साथ व्यापार में कभी भी भेदभाव नहीं कर सकता है और साथ ही उन्हें व्यापार में नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
Advertisement
पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 4/7
क्या होता है फायदा
इससे विकासशील देशों को फायदा होता है और इससे उन्हें अन्य देशों से व्यापार करने में आसानी होती है. साथ ही कई व्यापारिक समझौतों को बिना ज्यादा कागजी कार्रवाई के पूरा किया जा सकता है. इससे आयात और निर्यात में विशेष छूट मिलती है. MFN दर्जा मिलने पर आयात शुल्क पर कारोबार किया जा सकता है.
पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 5/7
बता दें कि किसी भी देश को एमएफएन का दर्जा वापस लेने के लिए सारी शर्तों को पूरा करना होता है. यह दर्जा सुरक्षा सबंधित मुद्दों पर विवाद होने पर वापस लिया जा सकता है.
पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 6/7
वहीं इस दर्जे के वापस लेने से भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले व्यापार पर असर पड़ेगा और इसका असर दक्षिण एशिया के अन्य देशों पर भी हो सकता है. संभवत: दोनों देशों के आयात और निर्यात पर इसका असर पड़ेगा.
पाक से लिया वापस, लेकिन अभी इन देशों के पास है MFN का दर्जा
  • 7/7
किन-किन देशों को भारत ने दिया है यह दर्जा
विदेश मंत्रालय ने पिछले साल एक सवाल के जवाब में राज्यसभा में जवाब दिया था कि भारत ने उन सभी देशों को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया है, जो कि वर्ल्ड ट्रेड ऑर्जेनाइजेशन यानी डब्ल्यूटीओ के सदस्य हैं. इसमें पाकिस्तान भी शामिल था. साथ ही यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान ने कई नियमों का पालन नहीं किया है.
Advertisement
Advertisement