बायो केमिकल इंजीनियरिंग और बायो टेक्नालॉजी से बीटेक कर रही मल्लिका को ये गोल्ड मेडल पढ़ाई के साथ साथ उनकी ओवर ऑल परफार्मेंस पर मिला है. वो पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी जैसे बास्केट बॉल और स्टूडेंट मीडिया बॉडी में भी सक्रिय रही हैं.
फोटो: डायरेक्टर गोल्ड मेडल लेतीं मल्लिका सिंगला
Image Credit: aajtak.in/Special Permission