scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी

बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 1/7
IAS डॉ. अर्तिका शुक्ला की कहानी हर किसी को प्रेरणा देने वाली है. MBBS की पढ़ाई करने के बाद MD की पढ़ाई कर रही थीं. मन में आईएएस बनने का ख्याल आया और तैयारी शुरू कर दी. इसके लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाई और एक साल में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर दी. आइए जानें, कैसी है इस डॉक्टर की आईएएस अफसर बनने की कहानी.

बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 2/7
एक वीडियो इंटरव्यू में डॉ अर्तिका ने बताया कि साल 2014 में पहली बार उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू थी. इसके बाद एक साल तक पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर दी. इस तरह साल 2014 में सिविल सर्विस की परीक्षा में अर्तिका शुक्ला ने ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी.
बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 3/7
सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी के बारे में वो कहती हैं कि उन्होंने योजनाबद्ध तैयारी करके ये परीक्षा निकाली. अर्तिका का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए किसी उम्र या समय की सीमा का होना जरूरी नहीं है.
Advertisement
बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 4/7
परीक्षा की तैयारी करने वालों को अर्तिका सलाह देती हैं कि प्रीलिम्स और मेन्स दोनों को दिमाग में रखकर तैयारी करनी चाहिए. रात में लिखने की प्रैक्टिस के साथ कुछ घंटे मेन्स के लिए साथ में देते रहें. उन्होंने बताया कि आईएएस बनने के लिए उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. वो इस दौरान फेसबुक भी इस्तेमाल नहीं करती थीं.
बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 5/7
बिना कोचिंग के अर्तिका ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है. वो बताती हैं कि तैयारी के लिए कोचिंग से सैंपल पेपर लेकर हल करके भी तैयारी की जा सकती है. वो बताती हैं कि उन्होंने तीन दिन कोचिंग ज्वाइन की थी.
बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 6/7
ज्यादातर टॉपर मानते हैं कि आईएएस के लिए तैयारी स्कूल स्तर से ही शुरू हो जाती है. कुछ इसी तरह अर्तिका भी मानती हैं कि स्कूल के दिनों से अगर 10वीं स्तर से गणित, अंग्रेजी और जनरल स्टडी अच्छे से तैयार की जाए तो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए तैयार हो जाते हैं.
बिना कोचिंग एक साल की तैयारी में IAS बनी ये डॉक्टर, ये थी स्ट्रेटजी
  • 7/7
इंटरव्यू को लेकर अक्सर लोग सोचते हैं कि इंटरव्यू की तैयारी उन्हें कैसे करनी चाहिए. इस बारे में अर्तिका का मत स्पष्ट है. वो मानती हैं कि इंटरव्यू के लिए वो आत्मविश्वास को जरूरी मानती हैं. अगर इंटरव्यू पैनल के सामने कोई जवाब नहीं आता तो आप स्पष्टता रखें.

( सभी तस्वीरें: अर्तिका शुक्ला के फेसबुक पेज से )
Advertisement
Advertisement