इसी साल लोकसभा चुनाव में शीला कांग्रेस के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव मैदान में उतरीं थी. लेकिन वे हार गईं. बाद में दिल्ली में हुए चुनाव में उन्होंने न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि मुख्यमंत्री भी बन गईं. शीला लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं जो कि एक रिकॉर्ड है. आपको बता दें, वह 3 दिसंबर, 1998 से 4 दिसंबर, 2013 की मुख्यमंत्री बनी रहीं. जो एक रिकॉर्ड है.