scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 1/11
आम ज़िंदगी में कुछ सवाल ऐसे हैं होते हैं जिनसे हमें रोजाना जूझना पड़ता है. लेकिन उनके जवाब हमारे पास नहीं होते. इसमें से कुछ को रोज हम अपने काम के लिए इस्तेमाल भी करते है लेकिन उनसे जुड़े सवाल के जवाब हम नहीं जानते. आइए हम सुलझाते है कुछ ऐसे ही चुनिंदा सवालों को जिनके जवाब शायद आपके पास भी नहीं हों..
डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 2/11
चिप्स के पैकेट में इतनी हवा क्यों होती हैं ?

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आखिर चिप्स के पैकेट में इतनी हवा क्यों भरी होती है. लेकिन इसका जवाब हमारे पास नहीं होता. और हमें लगता है कंपनियां अपने मुनाफे के लिए ऐसा करती हैं.

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 3/11

दरअसल कंपनियां पैकेट में मौजूद चिप्स को क्रिस्पी और लंबे समय तक ताज़ा बनाए रखने के लिए इन पैकेटों में नाइट्रोजन गैस भरती है. जो चिप्स को बेहतर बनाए रखती हैं. अगर आपने देखा हो तो हवा निकले हुए पैकेट की चिप्स अक्सर स्वाद में बासी मालूम होते हैं.

 

Advertisement
डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 4/11
उलझे हुए  हेडफोन्स?

गाने सुनने के लिए अक्सर हम इयरफोन्स को खोजते हैं लेकिन उलझे हुए इयरफोन हमें अच्छें नहीं लगते. अक्सर हम इन्हीं उलझे हेडफोन्स के साथ गाने सुनते हैं लेकिन ऐसा करने से इसके जल्दी खराब होने के भी चांसेज होते है.

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 5/11

एक शोध के मुताबिक ज्यादा लंबाई वाले इयरफोन्स के आपस में उलझने के 50% चांस होते हैं. माना जाता है कि Y आकार वाले हेडफोन दूसरे की तुलना में ज़्यादा उलझे पाए जाते हैं.

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 6/11
वीकेंड पर ही क्यों होती है बारिश?

गर्मी से परेशान होने के बाद जब बारिश हो तो हम अक्सर बारिश में भीगने निकल जाते हैं. और अगर वीकेंड पर हो रही हो तो मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा बारिश अक्सर वीकेंड पर ही क्यों होती है? इस सवाल के पीछे वैज्ञानिक कारण है.

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 7/11

दरअसल सप्ताह के दौरान ज़्यादा प्रदूषण फैलता है और कार्बन मोनो ऑक्साइड, ओज़ोन और आर्सेलन जैसे पदार्थ उत्सर्जित होते हैं. सूरज की रोशनी से ये प्रदूष‌ित पदार्थ प्रतिव‌िंबित होकर पानी में बदल जाते हैं. वीकेंड पर जब ट्रैफिक और प्रदूषण दूसरे दिनों की तुलना में कम होता है तो ये पानी के रूप में इकट्ठा होकर बारिश में रूप में बरसते हैं.

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 8/11
प्रेस और कपड़ों का तालमेल !

ऑफिस जाना हो या पार्टी में कपड़े अच्छे होने चाहिए. धुले और साफ कपड़ों से इंप्रेशन भी अच्छा पड़ता है. लेकिन अगर यहीं कपड़े प्रेस ना हो तो मुसीबत होती है. लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि प्रेस करने के बाद कपड़े अकड़ क्यों जाते हैं?

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 9/11

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रेस के बाद कपड़े में मौजूद अणु सूख जाते हैं. जबकि अणु टूट जाने के चलते गीले कपड़े आसानी से मुड़ जाते हैं. इसी व‌िज्ञान के कारण गीले कपड़ों पर प्रेस करना आसान होता है उसे आसानी से तय करके अलमारी में रखा जा सकता है.


Advertisement
डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 10/11
मच्छर मरता है लेकिन मक्खी नहीं !

मच्छर जितना परेशान करते है मक्खियां भी उतना ही करती हैं. मच्छर को तो हम मार सकते हैं लेकिन मक्खी को मारना हमारे बस की बात नहीं. पता है क्यों ? मक्ख‌ियों की आंखे मच्छर की तुलना में काफी अलग होती हैं. वो अपनी आंखों से तकरीबन 360 डिग्री में होने वाली गतिविध‌ियों को देख सकती हैं.

 

डेली लाइफ से जुड़े इन सवालों के जवाब आपको हैरान कर देंगे
  • 11/11

इसका मतलब की आप मक्खी को पीछे से भी नहीं मार सकते हैं. इसके ‌अलावा मक्खी की सजगता बहुत तेज़ होती है. 100 मिलीसेकेंड के अंदर उन्हें जानकारी हासिल हो जाती है. जबकि इंसानों को 300 मिली सेकेंड का वक्त लगता है.

 

Advertisement
Advertisement