CBSE ने 23 जून को एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित हुए NEET का परिणाम घोषित किया था. जिन छात्रों की रैंक अच्छी आई है, उन्हें तो अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा. लेकिन जिनकी रैंक खराब आई है वे छात्र ईयर ड्रॉप करने के बजाय मेडिकल व बायोलॉजिकल साइंसेज में ही कोर्स करना चाहते हैं तो एमबीबीएस के अलावा इन ऑप्शन को चुन अपना करियर बना सकते हैं...
मेडिसिन, फॉरेंसिक एंथ्रोपॉलोजी, फॉरेंसिक साइकॉलजी जैसे यहां कई अवसर हैं. फॉरेंसिक साइंस में डिग्री से डिप्लोमा तक कई कोर्सेस शामिल हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनॉलजी ऐंड फॉरेंसिक साइंस, नई दिल्ली, गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में यह कोर्स ऑफर किया जाता है.
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स का गृह विज्ञान या साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है.एक साल का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए फूड साइंस, होम साइंस या बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर होना जरूरी है.
बायोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल प्लांट्स और एनिमल्स के डेवलपमेंट, फूड प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए किया जाता है. एंटिबॉयोटिक्स और इंसुलिन जैसी मेडिसिन के प्रोडक्शन में भी इसकी मदद ली जा रही है.