scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स

टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 1/9
इंडियन क्रिकेट कोच की पोस्ट फिलहाल खाली है. आप भले ही इस पद के लिए किसी बड़े पूर्व खिलाड़ी के नाम का कयास लगा रहे हों, पर एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले शख्स का दावा है कि इस पद के लिए उसकी दावेदारी बहुत मजबूत है. इस शख्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में खाली इस स्थान के लिए आवेदन भी कर दिया है.
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 2/9
30 साल के इस मेकेनिकल इंजीनियर का नाम है उपेन्द्र नाथ ब्रह्मचारी. दरअसल, उपेन्द्र भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सबक सिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. कुंबले के हटने जाने के बाद उपेन्द्र गुस्से में हैं और इसके पीछे वो विराट को ही मुख्य वजह मान रहे हैं. उपेन्द्र कहते हैं कि विराट को कोच के रूप में महान व्यक्त‍ि नहीं चाहिए और घमंडी विराट को वो सही रास्ते पर ले आएंगे.
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 3/9

ब्रह्मचारी एक कंस्ट्रकशन कंपनी में काम करते हैं और BCCI की वेबसाइट पर मौजूद ईमेल के जरिये उन्होंने कोच पद के लिए अपनी सीवी BCCI तक पहुंचा दी है.

 

Advertisement
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 4/9
उपेन्द्र ने अपने हास्यपद सीवी में कई व्याकरण गलतियां की हैं. अपने सीवी में उन्होंने लिखा, 'महान क्रिकेटर अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद मैंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कोच के तौर पर एक महान खिलाड़ी नहीं चाहिए.'
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 5/9
मेकेनिकल इंजीनियर यहीं नहीं रुका. आगे लिखा कि BCCI द्वारा दिए गए विज्ञापन के अनुसार CAC यदि किसी पूर्व क्रिकेटर का पद के लिए चुनाव कर लेता है, तो विराट उसका भी अपमान करेंगे और नतीजा अनिल की ही तरह होगा.
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 6/9
उपेन्द्र ने कहा, क्योंकि मैं अभिमानी रवैये वाले व्यक्ति को ठीक कर सकता हूं, जबकी कोई भी बड़ा खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाएगा. धीरे-धीरे ही सही मैं उन्हें सही राह पर ले आऊंगा और तब BCCI एक दिग्गज खिलाड़ी को मुख्य कोच नियुक्त करेगा.
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 7/9
बर्दवान के उपेन्द्र ब्रह्मचारी मुंबई की एक MNC कंपनी में इंजीनियर हैं, जिनके पास क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है. लेकिन हां, क्रिकेट देखना उन्हें पसंद है और वो अनिल कुंबले के बहुत बड़े फैन हैं.
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 8/9
ब्रह्मचारी के पास भले ही क्रिकेट का कोई अनुभव न हो, पर वो मानते हैं कि क्रिकेट का अनुभव न होना कोच बनने की रुकावट नहीं है. उनकी मैनेजेरिय स्क‍िल्स और एबिलिटी कोच के जॉब में मददगार होंगे. ब्रह्मचारी का कहना है कि यह सामान्य सी बात है कि एक कोच कैप्टन का 'Yes Man' होना चाहिए.
टीम का कोच बनकर कोहली को सिखाना चाहता है सबक, जानिये कौन है वो शख्स
  • 9/9
जबकि वास्तव में एक कोच बनने के लिए इन योग्यताओं का होना जरूरी है...

1. क्रिकेट बैकग्राउंड हो
2. कोचिंग और टीम मैनेज करने का अनुभव हो
3. फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला हो

Advertisement
Advertisement
Advertisement