रणबीर कपूर ने आज तक के फ्लैगशिप शो सीधी बात में अपने फिल्म, करियर, पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया, जहां उन्होंने अपने स्कूल के बारे में भी बताया.
उन्होंने बताया वह स्कूल के दिनों में पढ़ाई में ज्यादा होशियार नहीं थे.
रणबीर ने बताया -''मैं स्कूल के दिनों में बिलो एवरेज स्टूडेंट्स था और पढ़ाई में बकवास था, लेकिन फुटबॉल में अच्छा था''.
उन्होंने बताया एक्टिंग करियर उन्होंने पढ़ाई से बचने के लिए चुना.
रणबीर ने अपने बोर्ड एग्जाम के नंबर पर कहा जब मेरे परिवार वालों ने मेरे बोर्ड के नंबर देखें थे तब उन्होंने कहा - हमारे घर आइंस्टीन पैदा हुआ है.
उन्होंने कहा मेरे बोर्ड में 54.3 मार्क्स आए थे. इतने मार्क्स इससे पहले कपूर खानदान में कोई लेकर नहीं आया था.
बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' हाल ही में रिलीज हुई है.