scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे

जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 1/7
यूएन में भारत की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' करार दिया है. इसके बाद से हर ओर ईनम की ही चर्चा है. ईनम ने यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के झूठ पर भारत की ओर से पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है और दुनिया को मानवाधिकार पर पाकिस्तान के ज्ञान की जरूरत नहीं है.
जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 2/7
ईनम ने कहा कि पाकिस्तान अपनी ही जमीन पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करता रहा है. पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. ये देश आज पूरी तरह आतंक को पैदा कर रहा है. यह असाधारण है कि एक स्टेट जो ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को पनाह देता है, पीड़ित होने का दिखावा कर रहा है. जब ईनम ये कह रही थीं तो पाकिस्‍तानी अफसर एक-दूसरे को देखने लगे. उनके चेहरे से साफ पता चलता था कि वे कितने हैरान है.
जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 3/7
गौरतलब है कि पिछले साल 23 सितंबर को ही ईनम ने नवाज शरीफ और पाकिस्‍तान की यूएन में धज्जियां उड़ा दी थीं. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ईनम हैं कौन...
Advertisement
जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 4/7
ईनम गंभीर भारत की युवा डिप्लोमैट और संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के Permanent Mission की FIRST सेक्रेटरी हैं. ईनम दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा से अपनी पढ़ाई पूरी की है. 2005 में उन्होंने Indian Foreign Service ज्वाइन की और 2008 में अर्जें‍टीना में भारत अंबेसी की सेकंड सेक्रेटरी बनीं.
जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 5/7
ईनम हिंदी और अंग्रेजी भाषा अच्‍छे से बोलती हैं और उन्‍हें स्पैनिश भाषा की अच्छी समझ है. वैसे आप ईनम का सोशल मीडिया अकाउंट देखेंगे तो पता चल जाएगा कि अपनी बात रखने में उनका कोई सानी नहीं है. ईनम को भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर भी अच्छी समझ है. इसका एक बड़ा कारण ये है कि ईनम इससे पहले विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान डेस्क पर काम करती थीं.
जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 6/7
पिछले साल 23 सितंबर को ईनम ने यूएन असेंबली में नवाज शरीफ के भाषण के कुछ घंटों बाद ही सभा में अपनी बात रखी थी. नवाज शरीफ की झूठी दलीलों को उन्होंने अपने तर्कों से मुंहतोड़ जवाब दिया था.
जब ईनम ने कहा- टेररिस्तान, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी, उतरे चेहरे
  • 7/7
उस समय ईनम ने अपने भाषण में कहा था कि आतंकवाद को बढ़ावा देना पाकिस्तान की पुरानी नीति रही है, जिसका परिणाम पाकिस्तान के आस-पास के इलाकों में देखने को मिल रहा है. ये कितनी अजीब बात है कि जो देश खुद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है वो मानवाधिकारों की बात करता है. ईनम ने 11 सितंबर को हुए अमेरिकी हमले का भी जिक्र किया और पाकिस्तान को पाखंडी बताया.
Advertisement
Advertisement