scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर

ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 1/10
अकांशा चौधरी 20 साल की हैं और इतनी सी उम्र में उन्‍होंने जो मुकाम हासिल किया है वो किसी को भी प्रेरणा दे सकता है.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 2/10
अकांशा मिस इंडियन एलीट 2016 जीत चुकी हैं, फेमस मॉडल हैं. उन्‍होंने हाल ही में इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में दाखिला लिया है.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 3/10
ब्‍यूटी विद ब्रेन की मिसाल हैं अकांशा. उन्‍होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अपने बैच में फाइनल रिजल्‍ट में पांचवां रैंक हासिल किया.
Advertisement
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 4/10
अकांशा कभी भी मॉडलिंग में आने के बारे में नहीं सोचती थीं. अभी वे यही कहती हैं कि मॉडलिंग इवेंट में वे केवल इसलिए जाती हैं जिससे वे खुद को फिट रख सकें और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के लिए प्रेरित रहें.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 5/10
मॉडलिंग और पढ़ाई के बीच तालमेल बिठाने के लिए अकांशा कम सोती हैं और नींद के कुछ घंटे बचाकर पढ़ती हैं.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 6/10
SRCC से ग्रेजुएशन के बाद चौधरी ने CAT 2016 को क्रैक करने के लिए काफी मेहनत की. वे कहती हैं कि स्‍कूल के समय से ही आईआईएम में पढ़ने का सपना देखती थीं.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 7/10
SRCC में पढ़ते हुए उन्‍होंने प्रश्‍नों को सॉल्‍व करना शुरू किया. दूसरे साल में उन्‍होंने कोचिंग क्‍लास ज्‍वाइन की और बेसिक कान्‍सेप्‍ट क्लियर किए. फिर लगातार सेल्‍फ स्‍टडी करती रहीं.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 8/10
अकांशा जल्‍द ही दिल्‍ली में होने वाले इंटरनेशनल ब्‍यूटी पेजेंट में भारत की ओर से भाग लेंगी.
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 9/10
अगर उनसे पूछा जाए कि वे मॉडलिंग और मैनेजमेंट में से किसे चुनेंगी, जो उनका जवाब होता है मैनेजमेंट करियर को.
Advertisement
ये सुपरमॉडल बनी IIM-A की स्‍टूडेंट, ऐसे किया CAT क्‍लीयर
  • 10/10

हालांकि अकांशा यह भी कहती हैं कि वे मॉडलिंग करती रहेंगी और साथ ही अपने एजुकेशन गोल्‍स को भी हासिल करेंगी.

Advertisement
Advertisement