scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'

इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 1/10
अमेरिका के आविष्कारक एलायस होवे ने ही दुनिया की पहली सिलाई मशीन का आविष्कार किया था. साल 1846 में उन्होंने सिलाई मशीन का पेटेंट कराया था. जरा सोचकर देखिए अगर होवे सिलाई मशीन का आविष्कार नहीं करते तो हम कभी इतने खूबसूरत और फैशनेबल कपड़े नहीं पहन पाते. सुई धागा का कोई अस्तित्व नहीं होता. आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में ..


इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 2/10
एलायस होवे का जन्म साल 1819 में 9 जुलाई को हुआ था. उन्होंने साल 1835 में अमेरिका की एक टेक्सटाइल कंपनी में बतौर ट्रेनी अपने करियर की शुरुआत की.


इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 3/10
साल 1846 में उन्हें सिलाई मसीन से लॉकस्टिच डिजाइन के लिए पहले अमेरिकी पेटेंट पुरस्कार से नवाजा गया था.
Advertisement
इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 4/10
अमेरिका में कोई भी शख्स इस मशीन को खरीदने के लिए तैयार नहीं हुआ. होवे के भाई ने ब्रिटेन तक का सफर तय कर इसे 250 पाउंड में बेचा.
 

इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 5/10
उन्होंने साल 1851 में जिपर (पेंट में लगने वाली चेन) का आविष्कार कर उसे पेटेंट कराया.

इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 6/10
सिलाई मशीन सिलाई की प्रथम मशीन ए. वाईसेन्थाल ने 1755 ई. में बनाई थी.
इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 7/10
इसकी सूई के मध्य में एक छेद था तथा दोनों सिरे नुकीले थे. साल 1790 में थॉमस सेंट ने दूसरी मशीन का आविष्कार किया.
इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 8/10
भारत में भी उन्नीसवीं शताब्दी के अंत तक मशीन आ गई थी.

इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 9/10
भारत में 1935 में कोलकाता (कलकत्ता) के एक कारखाने में उषा नाम की पहली सिलाई मशीन बनाई गई. मशीन के सारे पुर्जें भारत में ही बनाए गए थे.
Advertisement
इस शख्स ने दी थी पहली सिलाई मशीन, फिर चला 'सुई-धागा'
  • 10/10
बताया जाता है एलायस होवे के सपने के कारण ही सिलाई मशीन का आविष्कार हुआ था.
Advertisement
Advertisement