रोमी ने बताया, कि शादी के शुरुआती तीन साल सबसे खराब होते हैं, क्योंकि आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे होते हैं. हमारी शादी 21 साल की उम्र में हुई थी. ऐसे में हम इतने इमोशनली और मेंटली मैच्योर नहीं थे. लेकिन धीरे- धीरे समय बीतने के साथ ही आप जानने लगेंगे कि शादी वास्तव में समझौता नहीं है. इसे स्वीकार करना चाहिए.
जब आप किसी के साथ शादी के बंधन में बंधते हैं तो समझ आता है कि जिंदगी आपके जीवनसाथी से जुड़ी हुई है. जैसे शरीर में किडनी, लीवर और हार्ट एक दूसरे से जुड़े होते है, बिल्कुल उसी तरह मन और आत्मा जीवनसाथी से जुड़ी होती है.
इनमें से अगर किसी एक ने काम करना बंद कर दिया था पूरा शरीर परेशान हो जाता है. रोमी ने बताया हम दोनों सबसे ज्यादा इमोशनल कपिल हैं.