scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज

क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 1/11
भारत के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव के जीवन पर फिल्म '83' आ रही है. जिसमें उनका किरदार बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह निभा रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. दीपिका ने इंस्टा पर 83 से अपना लुक शेयर किया है. फोटो में रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में दिख रही हैं.  वहीं ज्यादातर लोग कपिल देव के बारे में जानते हैं, लेकिन कम ही लोग उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं. आइए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं रोमी भाटिया के बारे में दिलचस्प बातें.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 2/11
रोमी भाटिया कपिल देव की पत्नी होने के साथ पेशे से एक बिजनेसवुमन भी हैं. स्वभाव से वह बहुत ही मिलनसार और विनम्र महिला हैं. रोमी भाटिया फैमिली बिजनेस को संभालती हैं, वह कपिल देव के स्वामित्व वाले होटलों की जिम्मेदारी संभालती हैं. एक बिजनेसवुमन, पत्नी होने के साथ-साथ वह एक बेटी की मां भी हैं.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 3/11
कैसे मिले कपिल और रोमी
रोमी भाटिया और कपिल देव की शादी 1980 में हो गई थी. दोनों की मुलाकात 1979 में कपिल के दोस्त सुनील भाटिया के माध्यम से हुई थी. दोनों मिले और नजदीकियां बढ़ने लगीं. मन ही मन कपिल रोमी का चाहने लगे थे, जिसके बाद कपिल ने अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने चलती हुई मुंबई की लोकल ट्रेन में रोमी को प्रपोज किया था, जिसके बाद वह राजी हो गई थीं.
Advertisement
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 4/11
कपिल देव किक्रेट की बात कभी घर पर नहीं करते थे. उन्होंने क्रिकेट को अपने क्षेत्र में रखा और अपने काम के बारे में अपने परिवार को कभी परेशान नहीं किया. जब उन्होंने 1983 में विश्व कप जीता तो उन्होंने बिना कुछ कहे ही अपनी पत्नी को सबके सामने बहुत देर तक गले लगाया था. बता दें, दोनों की एक बेटी है जिनका नाम अमिया देव है. आमिया का जन्म शादी के 16 साल बाद 16 जनवरी 1996 में हुआ था.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 5/11
कपिल और रोमी 21 साल के थे जब दोनों शादी के बंधन में बंधे. शुरुआत में रोमी मीडिया की नजरों से दूर थीं. लेकिन जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप जीता तो मीडिया का ध्यान उनके परिवार की ओर गया.

लोग कपिल देव की पत्नी के बारे में जानना चाहते थे. जीत के एक सप्ताह के भीतर, दोनों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई अन्य सम्मानित हस्तियों से मुलाकात की. कपिल के साथ-साथ रोमी के बारे में जानने की दिलचस्पी लोगों की भीतर बढ़ती चली गई थी.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 6/11
कपिल देव ने एक इंटरव्यू में बताया आज एक साथ बहुत समय बिताते हैं. अब वह मेरे साथ यात्रा करती हैं. मेरे प्लान के अनुसार मेरा परिवार टाइम मैनेज करता है.

उन्होंने आगे कहा - रोमी के लिए हमेशा समय निकलना संभव नहीं होता है, क्योंकि वह एक बिजनेसवुमन भी हैं.  होटल के मैनेजमेंट के साथ-साथ वह गिफ्ट रैंपिंग बिजनेस भी संभालती हैं. इसी के साथ वह एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 7/11
शादी के 16 साल बाद बच्चा

कपिल देव और रोमी को शादी के 16 साल बाद संतान हुई. कपिल ने बताया- हमारी बेटी शादी के काफी समय बाद पैदा हुई. ऐसे में वह हम दोनों के लिए यूनिक बच्चा है. उन्होंने कहा- जब हम कुछ स्पेशल चाहते हैं, वह देर से ही प्राप्त होता है. वहीं माता-पिता के लिए, यह व्यक्त करना मुश्किल है कि उनके बच्चों के लिए उनका क्या मतलब है.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 8/11
रोमी का कहना है- मेरी बेटी मेरी जैसी क्रिएटिव हैं और इमोशनली और मेंटली वह अपने पिता जैसी ही हैं. वो शायद इसलिए क्योंकि दोनों का जन्मदिन जनवरी महीने में आता है. अमिया अपने पिता की तरह ही है, वह जो ठान लेती है वह करके ही रहती है. वह हमेशा अपने पिता का गाइड करती है, कैसे शर्ट पहननी है और कैसी नहीं. वह चाहती हैं उनके पिता बेस्ट दिखे.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 9/11
जब बेटी को मालूम चला वह क्रिकेटर की बेटी है
रोमी ने बताया "लंबे समय तक आमिया को एहसास नहीं हुआ कि वह एक क्रिकेटर की बेटी है. जब वह पैदा हुई उसके कुछ समय बाद कपिल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके थे. जब वह बड़ी हुई तब उसे एहसास हुआ कि वह उस शख्स की बेटी है जिनकी कप्तानी में देश ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. आमिया जमीन से जुड़ी हुई लड़की हैं. स्वभाव से वह सिंपल और शांत हैं.
Advertisement
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 10/11
कपिल की डाइट

रोमी देव एक ट्रेंड कॉर्डन ब्लु कुक (Cordon Bleu cook) हैं. उनके परिवार को रोमी के हाथ का खाना बहुत अच्छा लगता है. रोमी ने बताया- कपिल को फल काफी पसंद है. वह एक दिन में एक किलो लीची और कई आम खा सकते हैं. जब घर से परांठे आते हैं तो वह एक्स्ट्रा खा लेते हैं. इसलिए 80 के दशक में  जब वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली थी तो मैंने उनकी डाइट हेल्दी करने का फैसला किया था.
क्या करती हैं कपिल देव की पत्नी, चलती ट्रेन में ऐसे किया था प्रपोज
  • 11/11
रोमी ने बताया, कि शादी के शुरुआती तीन साल सबसे खराब होते हैं, क्योंकि आप एक नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे होते हैं. हमारी शादी 21 साल की उम्र में हुई थी. ऐसे में हम इतने इमोशनली और मेंटली मैच्योर नहीं थे. लेकिन धीरे- धीरे समय बीतने के साथ ही आप जानने लगेंगे कि शादी वास्तव में समझौता नहीं है. इसे स्वीकार करना चाहिए.

जब आप किसी के साथ शादी के बंधन में बंधते हैं तो समझ आता है कि जिंदगी आपके जीवनसाथी से जुड़ी हुई है. जैसे शरीर में किडनी, लीवर और हार्ट एक दूसरे से जुड़े होते है, बिल्कुल उसी तरह मन और आत्मा जीवनसाथी से जुड़ी होती है.

इनमें से अगर किसी एक ने काम करना बंद कर दिया था पूरा शरीर परेशान हो जाता है. रोमी ने बताया हम दोनों सबसे ज्यादा इमोशनल कपिल हैं.

Advertisement
Advertisement