scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे

दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 1/10
जो उम्मीदवार IAS, IPS बनने का सपना देख रहे हैं उन्हें बता दें, यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  आवेदन को दो भागों में बांटा गया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे पहले फॉर्म के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, उसके बाद ही आगे ही प्रक्रिया शुरू करें.


दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 2/10
कैसे करना होगा आवेदन


स्टेप1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in पर जाना होगा.   


स्टेप 2- "Click Here for PART I भाग- I"  पर क्लिक करें.

स्टेप 3- फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बारे में महत्वपूर्ण अनुदेश पढ़ें.

स्टेप 4-  22 प्वाइंटस ध्यान से पढ़ने के बाद  YES/हां पर क्लिक करें.

स्टेप 5- यूपीएससी का ऑनलाइन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरें.

स्टेप 6- पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के लिए पार्ट 2 का रजिस्ट्र्रेशन करना है.



नोट- भाग 1 के लिए आवेदन के लिए यहां क्लिक करें .
भाग 2 के लिए आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 3/10
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दो भागों में भरा जाता है. आवेदन के भाग-I में, उम्मीदवार को सामान्य जानकारी देनी होगी.  विवरण प्रस्तुत करने पर, उम्मीदवार से दिए गए विवरण की जांच करने और आवेदन में संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा.
Advertisement
दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 4/10
भाग- II आवेदन में निम्न चरण होते हैं.

भुगतान विवरण भरना (फीस छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर ), परीक्षा केन्द्र का चयन, फोटो, हस्ताक्षर, फोटो पहचान पत्र दस्तावेज को अपलोड करना और घोषणा सहमति करना.
दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 5/10
फोटा का साइज

स्कैन की गई फोटोग्राफ जेपीजी साइज में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए. फाइल का डिजिटल आकार 300 KB से अधिक नहीं होना चाहिए और 20 KB से कम नहीं होना चाहिए और रिजल्यूशन 350 पिक्सेल (चौड़ाई) X 350 पिक्सल (ऊंचाई) न्यूनतम, 1000 पिक्सेल (चौड़ाई) X 1000 पिक्सल (ऊंचाई) अधिकतम तथा इमेज फाइल की बिट डेप्थ 24 बिट होनी चाहिए.



दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 6/10
हस्ताक्षर (साइन) का साइज

अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को जेपीजी साइज में अपलोड करें. प्रत्ये‍क फाइल का डिजिटल आकार 300 KB से अधिक नहीं होना चाहिए और 20 KB से कम नहीं होना चाहिए और रिजल्यूशन 350 पिक्सेल (चौड़ाई) X 350 पिक्सल (ऊंचाई) न्यूनतम, 1000 पिक्सेल (चौड़ाई) X 1000 पिक्सल (ऊंचाई) अधिकतम तथा इमेज फाइल की बिट डेप्थ 24 बिट होनी चाहिए.


दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 7/10
आवेदन करने की आखिरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख 03-03-2020 के शाम 6:00 बजे है, इससे पहले किए रजिस्ट्रेशन को  वैध माना जाएगा.
दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 8/10
कैसे भरें फीस

फीस का नगद भुगतान करने के लिए, उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन पूरा करने के उपरांत ऑनलाइन प्राप्त किए गए चालान का प्रिंटआउट निकाल लेना चाहिए. चालान प्राप्त करने के 24 घंटे बाद उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की निकटतम शाखा पर जाकर शुल्क जमा कर सकते हैं. "नकद भुगतान" विकल्प 02-03-2020 के 23.59 घंटे पर निष्क्रिय हो जाएगा हालांकि, आवेदक जिन्होंने चालान निष्क्रिय होने से पहले चालान प्राप्त किया है, वे आवेदन की अंतिम तिथि पर बैंकिंग समय के दौरान एसबीआई शाखा के काउंटर पर भुगतान कर सकते हैं.  वहीं जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना चा‍हते हैं, वे ऑनलाइन फार्म को भरने करने के सीधे ही फीस का भुगतान कर सकते हैं.


दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 9/10
इन बातों का रखें खास ध्यान

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने के बाद सिविल सेवा (मुख्य) या भारतीय वन सेवा (मुख्य) के विशिष्ट विवरण जैसे परीक्षा के केंद्र, वैकल्पिक विषय, माध्यम, अनिवार्य भारतीय भाषा में कोई भी परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी. इसलिए, आपको इन विवरणों को भरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.  वहीं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में फोटो पहचान पत्र संख्या और उसी की कॉपी अपलोड करें और साक्षात्कार/परीक्षा स्थल के समय भी इसे ही ले जाना आवश्यक है.

Advertisement
दो बार भरना होगा UPSC (प्री) का फॉर्म, फिर खुलेंगे IAS, IPS बनने के दरवाजे
  • 10/10

जानिए- कैसा होगा यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न


परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन होगा. इसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीटेट) और दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट (GST).


सवाल

पहले पेपर में 80 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा 400 नंबर की होगी.


समय  

प्रत्येक पेर के लिए 2 घंटे और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे. परीक्षा दो भाषा में आयोजित की जाएगी. हिंदी और इंग्लिश.





Advertisement
Advertisement