scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल

IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 1/8
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम के दो स्टूडेंट्स राहुल और सोमेश ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2019) परीक्षा में शानदार स्कोर किया है. दोनों दोस्त लास्ट ईयर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम के स्टूडेंट हैं.



फोटो-
राहुल मांगलिक और सोमेश चोरडिया
IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 2/8
जहां दिल्ली के रहने वाले राहुल मांगलिक ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है, वहीं नागपुर के रहने वाले सोमांश चोरडिया ने 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. इस परीक्षा के जरिये देश के IIM में प्रवेश मिलता है. आइए जानते हैं दोनों दोस्तों ने कैसे तैयारी की.


फोटो- राहुल मांगलिक
IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 3/8
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार राहुल मांगलिक ने कहा, “मुझे मेरी क्लास ऑफ ऑपरेशन एनालिसिस के दौरान मैनेमेंट के कोर्स के मालूम चला, जिसके बाद मैंने बिजनेस स्टडी और मैनेजमेंट में रुचि ली और कैट परीक्षा देने के बारे में सोचा. अपने लास्ट सेमेस्ट में मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कैट 2019 की तैयारी शुरू कर दी.




फोटो-
सोमांश चोरडिया

Advertisement
IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 4/8
परीक्षा की तैयारी के लिए कई मॉक टेस्ट सॉल्व किए साथ ही एनालिसिस किया कि मेरी तैयारी कैसे  जा रही है. राहुल ने बताया "कैट में मैपिंग का समय वास्तव में महत्वपूर्ण है. हमने न केवल मॉक का प्रयास किया बल्कि  ये भी देखा कि हफ्ते में हमारी तैयारी कैसे चल रही है. अपनी तैयारी के मैंने 30 मॉक टेस्ट सॉल्व किए.





फोटो-सोमांश चोरडिया

IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 5/8
वहीं सोमांश जो 10 टॉपर्स में से एक हैं, उन्होंने देशभर में 100 पर्सेटाइल हासिल किया है, वे आईआईएम अहमदाबाद जाना चाहते हैं. उन्होंने इंजीनियर आमतौर पर वर्बल स्किल में कमजोर होते हैं. राहुल और मैं हर मॉक टेस्ट के बाद हमारे प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते थे; हम एक दूसरे की मदद करते थे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान किसी दोस्त का पूरा फोकस होना अच्छा लगता है और हिम्मत बढ़ती है.




फोटो-सोमांश चोरडिया


IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 6/8
इंजीनियरिंग से कॉमर्स में अपनी स्ट्रीम बदलने पर, कैट के टॉपर ने कहा, “बिजनेस मैनेजमेंट के माध्यम से, हम लोगों के एक बड़े समूह तक पहुंच सकते हैं. इन दिनों तकनीकी उपकरणों में भी बिजनेस एप्लीकेशन है, इसलिए मैंने कैट परीक्षा देने का फैसला किया. "उन्होंने कहा," जब मैं कैट के लिए जनवरी से तैयारी कर रहा था, लेकिन अगस्त में  गंभीर रूप से तैयारी की. अक्टूबर तक मैंने कैट 2019 और पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किया. कैट परीक्ष की तैयारी पिछले साल के  प्रश्नपत्रों के माध्यम से भी प्रैक्टिस की थी.



फोटो-सोमांश चोरडिया
IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 7/8
बता दें कि IIM CAT 2019 परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में देश भर के 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. तीन घंटे की ये परीक्षा तीन सेक्शन में हुई थी. इसमें वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न पूछे गए थे.



फोटो-सोमांश चोरडिया


IIT बॉम्बे के ये दो दोस्त बने CAT के टॉपर, आए 100 पर्सेंटाइल
  • 8/8
स्टूडेंट्स को प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 60 मिनट मिले थे. कैट नोटिफिकेशन के मुताबिक ये रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह आना था जो कि काफी पहले आ गया है. कैट स्कोर तीन साल के लिए मान्य है और इसका उपयोग आईआईएम सहित बी-स्कूलों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. 



फोटो-सोमांश चोरडिया


फोटो- सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है.

Advertisement
Advertisement