scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह

6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 1/7
पैट्रिक डिसूजा को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में छह बार टॉप किया है. साल 2019 में वह देश भर के टॉप- 10 उम्मीदवारों में शामिल थे जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया था. 43 साल के पैट्रिक डिसूजा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के टीचर हैं. इतनी बार कैट परीक्षा में टॉप करने के बावजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में दाखिला लेने का उनका कोई इरादा नहीं है.
6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 2/7
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार डिसूजा कैट परीक्षा  17 बार दे चुके हैं. उन्होंने बताया ऐसा करने से वह कैट परीक्षा क्रैकिंग तकनीकों से अपडेट रहते हैं. "कैट केवल ज्ञान का आकलन करने के लिए एक परीक्षा नहीं है, बल्कि यह भी टेस्ट करता है कि उम्मीदवारों के मनोविज्ञान के अलावा, उस नॉलेज को कैसे लागू किया जाता है.
6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 3/7
डिसूजा ने बताया की कैट की परीक्षा के लिए मैं विशेष तकनीकों का उपयोग करता हूं. मैंने पहली बार 2004 में यह देखने का प्रयास किया कि क्या मेरी तकनीक काम करती है.
Advertisement
6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 4/7
उन्होंने कहा- परीक्षा का पैटर्न बदलता रहता है और हमें अपडेट रहने की जरूरत है. इसके अलावा, यह मुझे एक छात्र के दृष्टिकोण को समझने में मदद करता है.

6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 5/7
आपको बता दें, इस साल 10 उम्मीदवारों ने कैट परीक्षा 2019 में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. पिछले साल 11 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था.
6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 6/7
डीसूजा 1996 में पहली बार कैट की परीक्षा पास  थी. जब ​​उन्होंने अपनी परीक्षा दी थी, उस समय उन्होंने टॉप स्कोर नहीं किया था. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने कुछ समय तक मार्केटिंग में काम किया और 2002 में टींचिंग लाइन में आ गए. जब वह टींचिंग लाइन में आए तब वह एक ट्रेनर थे. आपको बता दें, उनके पढ़ाए हुए छात्रों में से लगभग एक दर्जन ने 99 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

6 बार CAT टॉपर, फिर भी IIM में एडमिशन नहीं लेंगे, ये थी परीक्षा देने की वजह
  • 7/7
बता दें, कैट परीक्षा के लिए कुल 2,44,169 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जो पिछले साल की तुलना में 3,000 अधिक है. 2018 में 2,09,405 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 73,326 महिलाएं थीं. 99 प्रतिशत से अधिक स्कोर करने वाले छात्र मुख्य रूप से इंजीनियरिंग स्ट्रीम और कॉमर्स से हैं.



फोटो- सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है.
Advertisement
Advertisement