इसलिए छोड़ दी लाखों की नौकरी मिरांडा हाउस से पढ़ाई खत्म करके वो तीन साल के लिए लंदन चली गईं. यहां जाकर वो पौंड में कमाने लगी, ये भारत के लिहाज से लाखों की नौकरी थी. लंदन में तीन साल तक काम करने के दौरान उन्हें अपने वतन की फिर से याद आई, उन्हें लगा कि उनके घर, परिवार, राज्य को उन जैसे लोगों की जरूरत है. बस ये ही सोचकर वो वापस इंडिया आकर काम करने लगीं.
Image Credit: Facebook