scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़

...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़
  • 1/6
अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक दंपत्ति ने बिट्स पिलानी से पढ़ाई करने के बाद कॉलेज को करोड़ों रुपय का दान दिया. उन्होंने यह दान देकर संस्थान के इतिहास में नाम दर्ज कर लिया है.
...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़
  • 2/6
बताया जा रहा है कि यह बिट्स पिलानी को अब तक मिले दान में सबसे ज्यादा राशि है. बिट्स पिलानी ने खुद इसकी घोषणा की है कि उसे संस्थान के विद्यार्थी रह चुके और अब अमेरिका में रह रहे एक दंपती ने 10 लाख डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपये दान में दिया है.
...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़
  • 3/6
स्टूडेंट्स का नाम पार्श्वनाथ और अनुराधा पालकुर्ती है, जो राजस्थान के पिलानी स्थित इस प्रतिष्ठित संस्थान के विद्यार्थी रह चुके हैं. संस्थान के परिसर में 16-18 नवंबर को आयोजित समारोह में इसके 200 से अधिक पूर्व छात्र दुनिया भर से एक एकत्र हुए थे.
Advertisement
...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़
  • 4/6
बता दें कि पार्श्वनाथ वहां 1978-83 बैच के विद्यार्थी थे. बिट्स पिलानी के कुलपति प्रो. सौविक भट्टाचार्य ने पालकुर्ती की ओर से की गई घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बिट्स पिलानी 100 करोड़ रुपये की शोध निधि की स्थापना की घोषणा करता है. इस कोष से शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा.
...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़
  • 5/6
गौरतलब है कि प्रशांत पालकुर्थी यूएस स्थित रिफ्लेक्सिस सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ हैं और जुजू प्रोडक्शंस की संस्थापक उनकी पत्नी अनुराधा अमेरिका में एक पेशेवर गायक और रेडियो पर्सनैल्टी हैं.
...इस भारतीय कपल ने BITS पिलानी को दान किए 7 करोड़
  • 6/6
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत का कहना है कि 'हम अपने संस्थान को कुछ वापस देना चाहते थे क्योंकि इसने हमें इतना दिया और यहां से हमने अपना सफर शुरू किया.'
Advertisement
Advertisement