अपने पति के ज्ञान की थीं मुरीद
संगीता ने बजट पर हमेशा यही कहा कि वो सब समझते हैं, जो अच्छा होगा, वो वही करेंगे. संगीता ने अपने दोनों बच्चे बेटे और बेटियों को भी हमेशा अपने पति यानी अरुण जेटली की तरह बनने की सलाह दी. उनके बच्चे रोहन और सोनाली पिता की राह में चले भी और नामी वकील बने.