Psychological Tricks To Avoid Fights: हम अपने जीवन में तरह-तरह के लोगों से मिलते हैं. इनमें से कुछ लोगों का स्वभाव शांत होता है तो कई लोगों का स्वभाव झगड़ा करने वाला होता है. ऐसे लोग हर चीज को बहस में बदल देते हैं. जीवन में खुश रहने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम किसी से झगड़ा या बहस ना करें. लेकिन कई बार जब सामने वाला आपसे झगड़ा करने के मूड में होता है तो कई ऐसी बातें बोल देता है, जिसे आप चाह कर भी नजरअंदाज नहीं कर सकते. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही ट्रिक्स जो आपको झगड़ालू इंसानों से डील करने में मदद करेंगी.
अगर कोई हर बात को बहस में बदल देता है...
झगड़ालू इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है कि वो किसी भी बात को बहस में बदल सकते हैं. कई बार ऐसे इंसान सामने वाले को भी जबरदस्ती की बहस में खींचने लगते हैं. ऐसे लोगों से लोग दूर रहना ही पसंद करते है. लेकिन अगर आपका सामना कभी ऐसे इंसान से हो जाए जो बात-बात पर झगड़ा करते हैं, तो आप उन्हें आसानी से शांत करा सकते हैं.
Optical Illusion: इस तस्वीर में आपको पहले क्या दिखा? अपने ही जवाब से जानें अपनी पर्सनैलिटी के राज़
बहस के बीच उन्हें कुछ अच्छा कहें: अगर सामने वाला आपसे बिना वजह बहस कर रहा है और आप उस बहस का हिस्सा नहीं बनना चाहते तो बहस के दौरान उस व्यक्ति के बारे में कुछ अच्छा बोलें. ऐसा करने से उस व्यक्ति का गुस्सा थोड़ा शांत हो सकता है.
आप बिल्कुल चुप हो जाएं: अगर कोई आपसे बहस करने की पूरी कोशिश कर रहा है तो आप उससे निपटने के लिए अपने आपको शांत कर लें. उस व्यक्ति की किसी भी बात का जवाब न दें. ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति परेशान होकर शांत हो सकता है.
Psychological Tricks: इस तस्वीर में आपको कितने शब्द दिख रहे? आपका जवाब बताएगा आपकी पर्सनैलिटी
अगर किसी दोस्त या पार्टनर से हो रहा हो झगड़ा: अगर आपका झगड़ा अपने किसी दोस्त या आपके पार्टनर के साथ हो रहा है तो आपको खुद को उनकी स्थिति में रखकर बात करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको उन्हें शांत कराने में मदद मिलेगी.