
Optical Illusion Personality Test: कई बार हमारे सामने ऐसी तस्वीरें आती हैं जो देखने में तो साधारण लगती हैं पर इन तस्वीरों में कई मायने छिपे होते हैं. ये ऐसी तस्वीरें होती हैं, जिसमें अलग-अलग चित्र छिपे होते हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहते हैं.
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों में लोग अलग-अलग चीजें नोटिस करते हैं. आप इन तस्वीरों में पहले क्या नोटिस करते हैं, इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. हम आपके सामने ऐसी ही एक तस्वीर रख रहे हैं. आप बताएं इस तस्वीर में आपने पहले क्या नोटिस किया
क्या है तस्वीर?
आपके सामने जो तस्वीर है, इसमें एक खरगोश बना है और एक बत्तख. इस तस्वीर को अगर आप देखेंगे तो आपको एक ही चित्र नजर आएगी, लेकिन इस एक तस्वीर में ही कुछ लोगों को पहले खरगोश नजर आया तो कुछ लोगों को बत्तख. आइए जानते हैं, बत्तख दिखने वाले लोगों की पर्सनैलिटी खरगोश दिखने वाले लोगों से कैसे अलग है.

अगर आपको पहले बत्तख दिखाई दी
अगर इस तस्वीर में आपने पहले एक बत्तख को नोटिस किया तो मुमकिन है कि आप एक भावुक इंसान हों. आपका मूड पल-पल में बदलता रहता है. इसी के चलते आप एकाएक फैसले लेते हैं.
अगर आपको पहले खरगोश दिखाई दिया?
अगर आपको तस्वीर में खरगोश नजर आया तो आप हर फैसला सोच-समझ कर लेते हैं. आप किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले उसके परिणाम के बारे में सोचते हैं. आप किसी भी स्थिति में लॉजिक तलाशते हैं.