scorecardresearch
 
Advertisement

'दादा जी' ने कॉलेज में ल‍िया एडम‍िशन, स्टूडेंट के बीच हैं भारी पॉपुलर

'दादा जी' ने कॉलेज में ल‍िया एडम‍िशन, स्टूडेंट के बीच हैं भारी पॉपुलर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दादा जी के नाम से मशहूर नागेश ने उर्दू भाषा में मास्टर्स के लिए एडमिशन लिया है. नागेश की पढ़ाई को लेकर इस जज़्बे को यूनिवर्सिटी का हर छात्र प्रेरणा के रूप में देखता है. उनमें 71 साल की उम्र में भी सीखने की ललक है. आमतौर में इस उम्र में जहां लोग रिटायरमेंट के आगे की जिंदगी के बारे में सोचते हैं उस वक्त नागेश चड्डा ने पढ़ाई को अपना साथी बनाया. दिल्ली यूनिवर्सिटी में नागेश की अपनी पहचान है. कॉलेज खुलते ही जब वे पहली बार क्लास में आए तो छात्रों के लिए ये आश्चर्य से भरी बात है. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement