scorecardresearch
 

UP School Update: यूपी में नर्सरी के भी स्कूल खोलने का आदेश, इस डेट से लगेंगी क्लासेस

UP School Update: सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद नर्सरी क्लास के लिए भी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे. इससे पहले सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया था.

Advertisement
X
up school update 2022 today (फाइल फोटोः पीटीआई)
up school update 2022 today (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 फरवरी से ऑफलाइन मोड में होगी क्लास
  • छात्रों को कोरोना नियमों का करना होगा पालन

UP School Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. ऐसे में प्रदेश के स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में स्कूल सोमवार यानी 14 फरवरी से खुल जाएंगे. छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. 

वहीं सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद नर्सरी क्लास के लिए भी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे. इससे पहले सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 7 फरवरी से खोल दिया था और इनकी ऑफलाइन क्लास भी शुरू हो गई थी. नए आदेश के बाद 14 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों में ऑफलाइन मोड में क्लास शुरू हो जाएंगी.

यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि अभी दिल्ली में अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल ही खोले गए हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएं, जबकि नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएं. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.

Advertisement

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के जिम को भी खोलने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही, सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तर भी पूरी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. हालांकि, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे. हाल ही में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रदेश के जिम, स्विमिंग पूल समेत तमाम गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. 

Advertisement
Advertisement