उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2021) की तारीखों को लेकर लगातार सस्पेंस बरकरार है. UPMSP की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला आना अभी बाकी है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि 20 मई के बाद इन परीक्षाओं की तारीखों को लेकर कोई फैसला आ सकता है. दरअसल, मई में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कोरोना संकट के बीच अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी जल्द फैसला किया जा सकता है.
परीक्षा में शामिल होंगे 56 लाख उम्मीदवार
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लगभग 56 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. वहीं, परीक्षाओं को देखते हुए 20 मई से ऑनलाइन क्लॉस शुरु की जाएंगी. जिसमें छात्र अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं.
वायरल हुई यूपी बोर्ड परीक्षाओं की फर्जी डेटशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक कल एक नोटिस भी वायरल हो रहा है, जिसमें जानकारी दी गई है कि यूपी बोर्ड एग्जाम 5 जून से शुरु होंगे. हालांकि, बोर्ड ने इसे फर्जी करार दिया है.
अगले सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं की डेट की घोषणा
यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है. शिक्षामंत्री 20 मई के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर कोई फैसला ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, सोशल मीडिया पर छात्र लगातार परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
बोर्ड ने कम कर दिया 30 प्रतिशत सिलेबस
कोरोना के कारण छात्र सही तरीके से पढ़ाई नहीं होने की वजह से यूपी बोर्ड ने सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है. छात्रों को केवल घटे हुए सिलेबस से ही पढ़ाई करनी है.
20 मई के बाद से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक संस्थान 20 मई तक बंद किए गए थे. इस वजह से जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनकी तैयारी रुक गई थी. लेकिन,अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बैठक कर फैसला किया कि 20 मई के बाद से ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू की जाएंगे.