UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब बहुत जल्द 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में कोई फैसला सुनाने वाला है. बोर्ड ने अभी परीक्षा को रद्द करने या आयोजित करने की डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लगभग 50 लाख छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जिन्हें लगातार जारी कयासों के बीच किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. आइये बताते हैं कहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी.
प्रमोट हो सकते हैं 10वीं के छात्र
बोर्ड ने 10वीं के छात्रों को बगैर एग्जाम प्रमोट करने की तैयारी कर ली है. सभी स्कूलों से छात्रों के 9वीं के फाइनल एग्जाम के नंबर 24 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. बोर्ड इसके बाद छात्रों को बगैर एग्जाम के 9वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर प्रमोट कर सकता है. 10वीं के एग्जाम रद्द होने की आधिकारिक घोषणा भी 24 मई के बाद हो सकती है.
फेक डेटशीट हुई वायरल
पिछले सप्ताह यूपी बोर्ड परीक्षाओं की एक डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 05 जून से शुरू हो रही थीं. हालांकि, बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने स्पष्ट किया था कि शेयर की जा रही डेटशीट फर्जी थी और बोर्ड द्वारा अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस फर्जी खबर को फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
छात्रों ने उठाई ये मांग
लंबे समय से बोर्ड परीक्षा के छात्र और अभिभावक प्रदेश सरकार से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों ने ट्विटर पर #cancelupboardexam2021 हैशटैग के साथ संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से अपनी बात कही है. CBSE बोर्ड ने पिछले माह 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की थीं जिसके बाद अधिकांश राज्यों के हाईस्कूल एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं. इसी के बाद से यूपी बोर्ड के छात्र भी एग्जाम कैंसिल कर छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं.
बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक फैसला जल्द आ सकता है. राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा अधिकारियों और मुख्यमंत्री के साथ विचार के बाद कोई फैसला लेंगे. छात्र ताजा अपडेट्स के लिए AajTak एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.