scorecardresearch
 

UP Anganwadi Recruitment 2024: यूपी में 23 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी के 23 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य महिलाएं उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

Advertisement
X
up Anganvadi Recruitment 2024
up Anganvadi Recruitment 2024

UP Anganvai Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. योग्य महिला उम्मीदवार आवेदन के जिले के आधार पर 1, 2, 3 और 5 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट upanganbaribharti.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस मेगा भर्ती अभियान का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 23753 आंगनवाड़ी पदों को भरना है.

पात्रता मापदंड

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार इस भर्ती अभियान का हिस्सा बनना चाहती हैं उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा पूरी होनी चाहिए. याद रखें, महिला उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विशिष्ट वार्ड-आधारित आवश्यकताओं, वेतनमान, आरक्षण/छूट और अन्य विवरणों के लिए भर्ती नोटिस की जांच करें.

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के चरण:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganvanibharti.in पर जाएं
  • इसके बाद 'रजिस्टर' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
  • फॉर्म भरें और इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.
  • एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

हर जिले की आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन में डिटेल्स चेक कर लें और उसी हिसाब से आवेदन करें. क्योंकि विभाग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म निर्धारित तारीख के बाद एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इन पदों पर चयन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि सेलेक्शन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से होगा. कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और उसी हिसाब से कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement