scorecardresearch
 

लखनऊ: 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया घर, कैंपस में फोर्स तैनात

Lucknow News: मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल का है, जहां बम की सूचना से अफरातफरी मच गई. मामले की नजाकत को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने एक दिन की छुट्टी कर दी है.

Advertisement
X
लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (सांकेतिक फोटो)
लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (सांकेतिक फोटो)

यूपी की राजधानी लखनऊ के तीन स्कूलों स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की सूचना से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन ने एक दिन की छुट्टी कर दी है. पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुट गया है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे, तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली. इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर भेज दिया. स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. 

मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल का है, जहां बम की सूचना से अफरातफरी मच गई. मामले की नजाकत को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने एक दिन की छुट्टी कर दी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली स्कूल बम थ्रेट केस: गृह मंत्रालय ने की स्थिति की समीक्षा, कहा- प्रोटोकॉल और SOP बनाने की जरूरत

वहीं, स्कूल को खाली करवा लिया गया है. पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली जा रही है. पैरेंट्स को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा गया कि 'हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं. कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें. छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है.  

Advertisement

विबग्योर के साथ पीजीआई स्थित एलपीएस स्कूल में भी बम की सूचना मिली है. इसके अलावा एक और स्कूल में बम की सूचना दी गई है. 

गौरतलब है कि बीते दिन ही लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा भेजी गई थी. यह ईमेल सीआईएसएफ को भेजा गया था. ईमेल मिलने के बाद सीआईएसएफ और बीडीएस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

बता दें कि रविवार को दिल्ली के 10 अलग-अलग अस्पतालों को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. इस ईमेल में अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से. दिल्ली फायर ऑफिसर के मुताबिक मामले में अभी जांच जारी है.

वहीं, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर स्थित कई बड़े स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. जिसकी जांच अबही चल रही है. इस बीच अब लखनऊ के स्कूल को धमकी भेजी गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement