राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसूर इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल टीचर ने आठवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटा. छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने विज्ञान का होमवर्क दूसरी नोटबुक में कर लिया था. इस पर तीन शिक्षकों ने मिलकर छात्र को बेरहमी से पीटा. छात्रा के शरीर पर 10 जगह पर चोट के निशान मिले हैं. पिटाई के दौरान छात्र रोता रहा और टीचरों के आगे गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन बेरहम टीचर उसे पीटते रहे.
बानसूर का रहने वाला गौरव अंग्रेजी मीडियम के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है. गौरव के पिता महेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके बेटे की विज्ञान बुक खो हो गई थी. जिसके चलते दो-तीन दिन का होमवर्क पेंडिंग हो गया था. गौरव ने होमवर्क दूसरी नोटबुक में कर लिया था.
स्कूल के टीचरों ने 8वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीटा
जब स्कूल के टीचर को यह पता लगा तो उन्होंने गौरव की जमकर पिटाई की. उसके साथ स्कूल के दो और शिक्षक वहां मौजूद थे और उन्होंने भी गौरव को जमकर पीटा. इतना ही नहीं गौरव ने कहा कि जब वो टीचरों की शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो प्रिंसिपल ने भी एक नहीं सुनी उल्टा गौरव की पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान गौरव जमीन पर गिर गया और उसके बाद भी टीचर उसे लात घुसों से पीटते रहे. इस दौरान गौरव के घुटने, हाथ, चेहरे, गर्दन व पीठ पर चोट आई. गौरव के पिता ने बताया कि उसके शरीर पर 10 जगह पर चोट के निशान है. जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक निजी स्कूलों में टीचर द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, इस संबंध में स्कूल के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.