scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: जान जोखिम में डालकर स्‍कूल जाने को मजबूर बच्‍चे, नाव और ट्यूब से करते हैं नदी पार

छत्‍तीसगढ़ के गांव में बच्चे स्कूल जाने के लिये जान जोखिम में डालकर ट्यूब और नाव के सहारे जाने को मजबूर हैं. इन ग्रामीणों की सुनवाई पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
Students on Boat
Students on Boat

शिक्षा पाने का अधिकार सभी को है, लेकिन नदी पर पुल नहीं होने की वजह से प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. यह आलम है छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर के आश्रित ग्राम लवाईडीह का. यहां बच्चे स्कूल जाने के लिये जान जोखिम में डालकर ट्यूब और नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इन ग्रामीणों की सुनवाई पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से नहीं हो पाई है.

सरगुजा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा इस गांव में जब 1991 में घुनघुट्टा बांध का निर्माण किया गया, तो 250 से अधिक ग्रामीण परिवार विस्थान होने के बाद बांध के दोनों तरफ विस्थापित हो गए. इसके बाद इनकी दिनचर्या चलती रही. मगर बच्चों को शिक्षा सहित लोगों को रोजगार जैसी समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी. 

अब इस गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर बांध के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जाते हैं. लेकिन कभी-कभी बांध पार करते वक्त दुर्घटनाएं भी होती हैं. अब देखना होगा कि ग्रामीणों के लिए कब तक सरकार पुल का निर्माण करती है.

नाव से स्‍कूल जाते हुए एक बच्‍चे ने कहा, 'स्कूल आने जाने में दिक्कत होता है , पुल बन जाता तो हम आसानी से स्कूल जाते. बहुत सारे बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. हम चाहते हैं जल्द से जल्द पुल बन जाए. एक अन्‍य स्‍टूडेंट ने कहा, 'कभी ट्यूब में कभी नाव में होकर हमें नदी पार करनी होता है. डर भी लगता है. हम चाहते हैं सरकार पुल बनवा दे. हमारी जान को खतरा है, समय भी ज्यादा लगता है.

Advertisement

इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम को दी गई तो उन्होंने बताया कि इस गांव के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग है कि पुल का निर्माण हो जाने से इस गांव के लोगों के लिए शिक्षा सहित रोजगार के साधन बेहतर हो सकेंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी ग्रामीणों द्वारा दी गई है, मगर यह लंबा पुल होने के वजह से थोड़ा विलंब हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में इस पुल को भी शामिल किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement