उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में यूपी एसटीएफ ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मास्टरमाइंड रवि अत्री समेत 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले गुरुवार को एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था.
सिपाही विक्रम पहल ने बेचा था पेपर
यूपी एसटीएफ की चार्जशीट में रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा के साथ लॉजिस्टिक्स कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस के कर्मचारी शिवम गिरी, रोहित पांडे, अभिषेक शुक्ला के साथ दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल का भी नाम शामिल है. सिपाही विक्रम पहल ने ही गुड़गांव मानेसर के नेचर वेली रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को एक साथ रुकवा कर पेपर बेचा था.
RO/ARO पेपर लीक मामले में भी आ चुका है आरोपियों का नाम
यूपी एसटीएफ ने मेरठ के कंकर खेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. चार्जशीट में शामिल रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा का नाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर लीक मामले में भी आया है. एसटीएफ RO/ARO पेपर लीक मामले की अलग से जांच कर रही है. RO/ARO पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त सिपाही अरुण सिंह मास्टरमाइंड निकला था.
बोर्ड जारी करेगा परीक्षा की नई डेट
उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2024 में पेपर लीक के चलते कुल 60,244 पदों की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी. इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करते हुए छह महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था. बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई डेट जारी करेगा.
यूपी पुलिस में रद्द हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार परीक्षा में कोई गडबड़ी न हो इसे लेकर कई लेयर्स में सुरक्षा इंतजामों को चेक किया जा रहा है. दोबारा परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है.