scorecardresearch
 

SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद कहां मिलती है सरकारी नौकरी? इन पदों पर होती है नियुक्ति

कर्मचारी चयन आयोग (SSC0 जल्द ही टियर वन परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है. सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टीयर 1 परीक्षा देनी होगी. इसके बाद अलग-अलग सरकारी विभागों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आइए जानते हैं एसएसी क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को कहां सरकारी नौकरी मिलेगी.

Advertisement
X
SSC CGL Jobs
SSC CGL Jobs

देशभर के लाखों युवा एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग इसी हफ्ते एसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. एसएससी सीजीएल सरकारी रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जाएगा. एसएससी किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनली रिजल्ट नहीं भेजेगा. इस बीच, आइए जानते हैं कि एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स की किन सरकारी विभागों में नियुक्ति की जाएगी.

सीजीएल की दोनों परीक्षाएं पास करना जरूरी

एसएससी सीजीएल दो स्तरों में आयोजित किया जाता है. टियर 1 और टियर 2. इन परीक्षाओं में सफल होने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाता है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में विभिन्न ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर नियुक्त किया जाता है.

ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर होती है भर्ती

सारे चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद उम्मीदवारों को दो प्रकार के पदों पर नियुक्त किया जाता है: ग्रुप बी और ग्रुप सी. ग्रुप बी के पदों में कुछ गैजेटेड होते हैं जबकि कुछ नॉन-गैजेटेड होते हैं. वहीं, ग्रुप सी के सभी पद नॉन-गैजेटेड होते हैं. नोटिफिकेशन में प्रत्येक पद का विस्तृत वर्णन दिया गया होता है, लेकिन सामान्यत: ये सरकारी नौकरियां उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में मिलती हैं.

Advertisement

इन पदों पर होता है चयन

परीक्षा में सफल होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता है. इन पदों में प्रमुख रूप से असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) होता है, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कार्य करता है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को इंडियन ऑडिट और एकाउंट्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भी नियुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा, सीबीडीटी (CBDT) में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) में इंस्पेक्टर और सेंट्रल इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) तथा नेशनल इनवेसिगेशन एजेंसी (NIA) में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भी चयन होता है. इसके अलावा डायरेक्ट्रेट ऑफ इंफोर्समेंट में असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर (AEO) के रूप में काम करने का मौका मिलता है.

IB में भी मिलती है नौकरी

आईबी (IB) में असिस्टेंट के पद पर भी चयन हो सकता है, जबकि CAG ऑफिस में डिवीजनल एकाउंटेंट, ऑडिटर और अकाउंटेंट जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं. इसके अलावा, बहुत से अन्य मंत्रालयों और विभागों में सीनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क के रूप में भी उम्मीदवारों को काम मिलता है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सरकारी विभागों और मंत्रालयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलता है, जिससे उनका करियर उच्च स्तर पर स्थापित होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement