भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में दोपहर 12 बजे के बाद पढ़ाई नहीं होगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
दरअसल, गर्मी से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. कई माता-पिता ने भी शिकायत की थी कि दोपहर में तेज धूप में बच्चों को स्कूल से लाना-ले जाना मुश्किल हो रहा है. इसीलिए स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया गया. अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही कक्षाएं चलेंगी. इससे बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी.
जिला भोपाल की ओर से जारी निर्देश में लिखा है, 'भोपाल जिले में तापमान में लगातार वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला अंतर्गत सभी प्रकार के विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक में के छात्रों के लिए शालाओं का संचालन समय 12 बजे के बाद नहीं किया जाएगा.'
स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है. एक छात्र की मां ने कहा, "मेरे बच्चे को दोपहर में स्कूल से लाने में बहुत दिक्कत होती थी. अब 12 बजे तक स्कूल खत्म हो जाएगा तो बच्चों को धूप में नहीं निकलना पड़ेगा." वहीं, कुछ स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि समय कम होने से पाठ्यक्रम पूरा करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है.
शहर के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी और बढ़ सकती है. ऐसे में स्कूलों के अलावा बाजारों और सड़कों पर भी दोपहर के समय सन्नाटा छा रहा है. लोग जरूरी काम निपटाने के लिए सुबह या शाम का समय चुन रहे हैं. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि गर्मी से बचने के लिए खूब पानी पिएं और धूप में कम निकलें.