scorecardresearch
 

Punjab Schools Reopen: पंजाब में कल से खुलेंगे स्कूल, केवल इन्हें बंद रखने की होगी परमिशन

Punjab Schools Reopen News: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के बाद स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया था. करीब छ दिन से स्कूल बंद थे लेकिन अब राज्य सरकार ने इन्हें फिर से खोलने का फैसला किया है. हालांकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और क्षतिग्रस्त इमारत वाले स्कूलों को बंद रखने की परमिश होगी.

Advertisement
X
कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल.
कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल.

Punjab Schools Reopen News: पंजाब के स्कूलों को सोमवार 17 जुलाई 2023 से रेगुलर पढ़ाई के लिए फिर से खोल जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. हालांकि, जिलों के उपायुक्तों (डीसी) को उन स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का अधिकार दिया गया है जो बाढ़ वाले क्षेत्रों में स्थित हैं या इससे प्रभावित हैं. मंत्री ने उन्हें यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए.

पजांब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट किया, “राज्य के सभी उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पंचायत, शिक्षा, स्थानीय सरकार, सिंचाई, लोक निर्माण या अन्य विभागों के समन्वय से सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों के परिसर बच्चों के लिए सुरक्षित हैं. 

उन्होंने आगे लिखा, "सभी स्कूलों के प्रमुखों और प्रबंधन समितियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर आज यह सुनिश्चित करें कि स्कूल बिल्डिंग छात्रों के लिए सुरक्षित हैं और वे छात्रों की सभी प्रकार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे. अगर किसी स्कूल या इलाके में पानी भर गया है या कोई स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है तो केवल उन्हीं स्कूलों में संबंधित जिले के उपायुक्त वहां छुट्टी की घोषणा करेंगे."

 बता दें कि भारी बारिश और जलभराव के चलते पंजाब के कई जिलों में नुकसान हुआ है. 14 जिलों के करीब 1058 गांव बाढ़ की चपेट में आए. ऐसे में हालत को बिगड़ता देख पंजाब के स्कूल 11 से 13 जुलाई तक बंद थे, लेकिन हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इसे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया था. पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार, बारिश के कारण बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement