Schools Closed: महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते आज सभी स्कूलों बंद रहेंगे. जम्मू और कश्मीर के डोडा जिला में लगातार हो रही बारिश के बाद यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हो रही तेज बारिश के चलते सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज बंद रखा गया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्कूल बंद
महाराष्ट्र के रायगढ़ और पालघर में लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई के ठाणे और रतनागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. छात्रों और स्कूल-कॉलेज स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. रायगढ़ जिले के कलेक्टर योगेश म्हसे ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
Maharashtra | Raigad District Collector Yogesh Mhase has declared a holiday for all schools and colleges in the district today in view of heavy rains.
— ANI (@ANI) July 19, 2023
IMD has issued a 'Red' alert for Palghar, and Raigad districts and an 'Orange' alert for Thane, Mumbai and Ratnagiri today.
महाड में बाढ़ जैसे हालात
लगातार हो रही बारिश के बाद महाराष्ट्र में सावित्री, गांधारी और काल नदियां खतरे के स्तर को पार कर गईं. महाड शहर के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है और बाढ़ जैसे हालात हैं. एनडीआरएफ की एक-एक टीम पालघर और रायगढ़ (महाड) में पहले से तैनात है. आईएमडी ने इन दोनों इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी के मुताबिक पालघर और ठाणे जिले में 20 जुलाई तक अलर्ट है, जबकि रायगढ़ में 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है. हालातों को देखते हुए पालघर जिला कलेक्टर ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.
जम्मू और कश्मीर में भी नहीं खुलेंगे स्कूल
#WATCH | Jammu and Kashmir: In view of heavy rainfall, all Govt/Private schools in Doda district will remain closed for students today; visuals from Doda. pic.twitter.com/AGxNj9VMCJ
— ANI (@ANI) July 19, 2023
जम्मू और कश्मीर का डोडा जिला पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहा है. भारी बारिश के बाद जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले सप्ताह यहां एक बस भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो घाललों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मौसम को देखते हुए आज जिले में स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया है.