scorecardresearch
 

School Reopen: नासिक में सोमवार से खुलेंगे स्‍कूल, देखें मुंबई में कब शुरू होंगी ऑफलाइन क्‍लासेज

School Reopen in Mumbai: राज्‍य के नासिक शहर में ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए स्कूल 13 दिसंबर, 2021 से फिर से खुलेंगे. कक्षा 1 से 7 तक के छात्र COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सोमवार से कक्षाओं में शामिल होंगे.

Advertisement
X
School Reopen:
School Reopen:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले 1 दिसंबर से शुरू होने थे स्‍कूल
  • कोरोना सावधानियों का पालन होगा जरूरी

School Reopen in Mumbai: महाराष्ट्र में अब कोरोना के काबू में आते मामलों को देखते हुए स्‍कूल फिर से खोले जा रहे हैं. राज्‍य के नासिक शहर में ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए स्कूल 13 दिसंबर, 2021 से फिर से खुलेंगे. कक्षा 1 से 7 तक के छात्र COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सोमवार से कक्षाओं में शामिल होंगे.

COVID-19 के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से, शैक्षणिक संस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए सख्त SOPs का पालन सुनिश्चित करेंगे. एजेंसी के अनुसार, कम से कम 60% माता-पिता ने ऑफ़लाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. नासिक में कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों की कुल संख्या 1,85,279 है. इसके अलावा जिले में इसके लिए स्कूलों की संख्या 504 है.

बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने महाराष्ट्र के मुंबई जिले में ऑफलाइन कक्षाओं के लिए स्कूलों को 01 दिसंबर से खोलने का फैसला फिलहाल टाल दिया था. नासिक नगर निगम ने संक्रमण के खतरे के कारण स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी थी. राज्य में 01 दिसंबर से शहरी क्षेत्रों के लिए कक्षा 1 से 7 तक और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कक्षा 1 से 4 के लिए स्कूल फिर से खोले गए हैं. 

Advertisement

मुंबई में स्कूल पहले 01 दिसंबर से खोले जाने थे जो अब 15 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगे. इस बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजे टोपे ने कहा कि नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता कम है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में आज तक कुल 10 ओमाइक्रोन मामले हैं. जीनोम अनुक्रमण के लिए लगभग 65 स्वैब भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 54 से अधिक देशों में फैल चुका है. इसकी संचरण क्षमता अधिक है, लेकिन गंभीरता कम है. इसलिए हमें घबराने की जरूरत नहीं है."

Advertisement
Advertisement