Gujarat Police head constable exam: गुजरात पुलिस ने 4 साल बाद हेड कॉन्स्टेबल के 10,988 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए अब तक 11,13,251 आवेदन आ चुके हैं. जिसमें 62500 पुरुष और 23,33,414 महिलाएं शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 9 नवंबर 2021 है.
कुछ महत्वपूर्ण तारीखें
पुलिस रिक्रूटमेंट के चेयरमैन हसमुख पटेल का कहना है कि भर्ती प्रकिया तय समय पर की जाएगी. उम्मीदवारों को इस टाइम फ्रेम को ख्याल में रख अपनी तैयारी करनी होगी. गौरतलब हे कि पिछले 4 साल से गुजरात में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती नहीं हुई है. जिसके चलते युवा पिछले लम्बे वक्त से सरकार से कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे.
हसमुख पटेल का कहना है कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष होगी. कोई भी उम्मीदवार किसी की सिफारिश लेकर न आए. पूरी भर्ती प्रक्रिया नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी. उम्मीदवार किसी भी पहचान को लेकर भरोसा न रखे. पैसे देकर खुद के साथ होने वाली चिटिंग का शिकार न बनें.
हेड कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. जनरल उम्मीदवारों को छोड़कर किसी भी अन्य कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
ये भी पढ़ें -