GSSSB Recruitment: एग्रीकल्चर विषय में पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए गुजरात सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है. गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने एग्रीकल्चर असिस्टेंट और हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट के 500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 20 जुलाई है.
इस भर्ती अभियान का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी. इस भर्ती में कुल 502 पदों को भरा जाएगा. इनमें एग्रीकल्चर असिस्टेंट के 436 पद, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट के 52 पद और मैनेजर के 14 पद हैं.
शैक्षणिक योग्यता
जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए ज़रूरी है कि उन्होंने पदों से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा किया हो.जैसे-एग्रीकल्चर असिस्टेंट पद के लिए एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग या एग्रीकल्चर कॉपरेटिव बैंकिंग और मार्केटिंग में डिप्लोमा लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हॉर्टिकल्चर में डिप्लोमा लिए हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
मैनेजर पद के लिए होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म होटल मैनेजमेंट या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में UG या PG लिए या PG डिप्लोमा लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
GSSSB क्या है आयु सीमा
GSSSB क्या होगी चयन प्रक्रिया
इन नौकरियों के लिए चयन के 2 चरण होंगे. पहला लिखित परीक्षा उसके बाद साक्षात्कार. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे वे साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे. दोनों चरणों की प्रक्रिया को पास करने वाले अभ्यर्थियों का चयन ही अंतिम चयन होगा.
GSSSB क्या है परीक्षा शुल्क
इन पदों में आवेदन के लिए शुल्क 500 रूपये है. आरक्षित श्रेणी, महिला अभ्यर्थी, PH श्रेणी के अभ्यर्थी और एक्स सर्विसमैन को 400 रूपये शुल्क देना होगा. आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.