scorecardresearch
 

DM की कुर्सी पर बैठी किसान की टॉपर बिट‍िया, बोली- यह काम आसान नहीं

सहारनपुर में इंटर में टॉप करने वाली यशवी को एक दिन के लिए ज़िलाधिकारी बनाया गया. यशवी एक किसान की बेटी हैं उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा तोहफा है और भविष्य में डीएम बनने की इच्छा व्यक्त की. यशवी ने लड़कियों को आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश भी दिया.

Advertisement
X
Inter topper girls as City Magistrate, CDO and other officers for one day in Saharanpur
Inter topper girls as City Magistrate, CDO and other officers for one day in Saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इंटर में टॉप करने वाली छात्राओं को एक दिन का ज़िलाधिकारी, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व सीडीओ और अन्य अधिकारी बनाया गया है. इसके लिए 10 लड़कियों को चुना गया है. इस सूची में एक दिन के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने वाली यशवी एक किसान की बेटी हैं.

ज़िला अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर एक दिन की डीएम बनने के बाद लोगों की फ़रियादें सुनने में यशवी के अंदर अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास नजर आया. एक दिन की डीएम बनने पर यशवी ने कहा कि यह उसके लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा है. यशवी ने बताया कि उसकी इच्छा भविष्य में डीएम बनने की ही है, लेकिन आज उसे इस कुर्सी पर बैठकर अलग ही खुशी मिली है.

यशवी ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर फ़रियादें सुनीं और उनका समाधान करने का प्रयास भी किया. यशवी ने कहा कि मैं सब लड़कियों से कहना चाहती हूं कि अगर वह ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं. यशवी ने कहा कि डीएम की कुर्सी आसान तो नहीं है जितनी बड़ी पोस्ट है, उतनी बड़ी जिम्मेदारी भी है. उतने बड़े काम भी हैं, और हम बाहर बैठे तो कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन जब मैंने इस कुर्सी पर बैठकर देखा तो पता चला कि कितनी परेशानियां होती हैं. उन्हें सभी समस्याएं सुनकर जिले को संभालना पड़ता है.

Advertisement

जिलाधिकारी ने कही ये बात

वहीं, सहारनपुर के ज़िलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि यशवी कुश हमारे जिले की 12वीं कक्षा की टॉपर हैं. एक किसान परिवार से आती हैं, और जब बच्चे पढ़ते हैं, तो उनके मन में बड़े सपने होते हैं कि वह अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह जो पहल है, जिसमें आज इनको मौका दिया गया है, उससे न सिर्फ उनके अंदर एक इच्छा शक्ति जागेगी, बल्कि तमाम छात्र-छात्राएं जो इस पल को देखेंगे, उनके अंदर भी इच्छा शक्ति जागेगी कि अगर वह कड़ी मेहनत करें, पढ़ाई करें और किसी भी कार्य को लगन से करें तो वे कुछ भी कर सकते हैं.

saharanpur

महिला शक्ति का आज यह प्रतीक है कि आज हमारे जिलाधिकारी की कुर्सी पर भी एक महिला बैठी है, और उनके बगल में भी दोनों तरफ हमारे एडीएम और दोनों डिप्टी कलेक्टर अधिकारी बैठे हैं. मुझे आज बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि यह मौका मैं अपने समय में इनको दे पाया हूं. यह कहीं न कहीं एक संदेश है पूरे समाज को कि जो महिलाएं हैं, वे पुरुषों की तरह नहीं बढ़ सकतीं, लेकिन यह एक मजबूत संदेश है कि आज की महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं.

Advertisement

आगे चलकर डीएम ही बनना चाहती हैं टॉपर यशवी

यशवी कुश ने कहा कि मैंने अपनी इंटर सरस्वती सदन इंटर कॉलेज सब्दलपुर से की है. अभी मैं जेवी जैन कॉलेज में पढ़ रही हूं, और मेरे पिताजी किसान हैं. बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है, मुझे काफी अच्छा लग रहा है. एक दिन का डीएम बनना मेरे लिए गिफ्ट ही है, क्योंकि मेरा भविष्य में सपना भी डीएम बनने का है और मुझे पहले ही अनुभव होना यह भी मेरे लिए काफी अच्छा है. मैं देश की सभी लड़कियों को यह संदेश देना चाहती हूं कि ऐसा नहीं है कि हम कर सकती हैं, बल्कि सब कर सकती हैं अपने बलबूते पर. बस अपना हौसला बनाए रखें और अपने आत्मविश्वास को कभी कम न होने दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement