राजस्थान सरकार ने वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड (Vedic Shiksha & Sanskar Board) का गठन करने का फैसला किया है. राज्य के तकनीकी और संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने इस बात की जानकारी दी है.
सुभाष गर्ग ने कहा कि राजस्थान में 4-5 महीने में वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन किया जाएगा. इसके लिए कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस बोर्ड के तहत छात्रों को विज्ञान यानी साइंस और योग के संबंध का ज्ञान दिया जाएगा. साथ ही वैदिक रिति रिवाज एवं संस्कार आधारित शिक्षा दी जाएगी.
Rajasthan government is going to set up Vedic Shiksha & Sanskar Board within 4-5 months. The committee has submitted its report. We will teach students how Vedic education is linked to Science and Yoga: State Minister for Technical & Sanskrit Education (Independent), Subhash Garg pic.twitter.com/mYXa66rxhR
— ANI (@ANI) June 14, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ये कह चुके हैं कि राजस्थान की संस्कृति, संस्कार तथा परंपराओं से दान की प्रेरणा मिलती है. भावी पीढ़ी भी इन गौरवशाली परंपराओं को आत्मसात करे इसके लिए हमारी सरकार वैदिक शिक्षा व संस्कार बोर्ड की स्थापना करेगी. जिसके माध्यम से छात्रों को सिखाया जाएगा कि कैसे वैदिक शिक्षा विज्ञान और योग से जुड़ी है.