Unemployed Federation Protest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौकरियों के लिए आंदोलन कर रहे बेरोजगारों को राजस्थान सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है. सरकार ने आंदोलनकारियों की कुछ मांगो को मान लिया है, वहीं कुछ को लेकर वार्ता की बात कही है. गौरतलब है कि पिछले 7 दिनों से लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर नौकरियों की मांग को लेकर युवा धरना दे रहे थे.
कांग्रेस 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई हटाओ रैली कर रही है. इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों की मांग को पूरा करने का फ़ैसला किया है. युवाओं की मांग पर आज यानि 4 दिसंबर को 4:00 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री प्रमुख शासन सचिव सहित अन्य अधिकारियों की मीटिंग होगी. सरकार ने विश्वास दिलाया कि बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को राज्य सरकार जल्द पूरा करके न्याय प्रदान करेगी. इसके बाद लखनऊ में जारी आंदोलन को स्थगित करते हुए सभी बेरोजगार जयपुर लौट आए हैं.
वहीं जयपुर के शहीद स्मारक में भी कुछ आंदोलनकारी 51 दिन से धरना दे रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया की यदि सरकार बेरोजगारों की मांगों को नहीं मानती है और वार्ता के बाद धोखा करती है, तो वे लोग फिर से उत्तर प्रदेश कूच करेंगे.
ग़ौरतलब है कि पहले भी बेरोजगारों ने आंदोलन किया था और उस वक़्त भी सरकार ने लिखित में उनकी मांगो को मनाने का आश्वासन दिया था मगर बाद में मुकर गई थी.