scorecardresearch
 

पेपर लीक को लेकर राजस्थान में बड़ा बवाल, अब असिस्टेंट परीक्षा में भी घोटाला

लाखों छात्र राजस्थान में पेपर लीक को लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पेपर लीक का एक आरोपी उत्तराखंड में केदारनाथ के दर्शन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है मगर इसके बावजूद पेपर लीक कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

जेईएन, सब इंस्पेक्टर और रीट के बाद राजस्थान में असिस्टेंट की परीक्षा भी विवादों में फंसती जा रही है. अस‍िस्टेंट परीक्षा के पेपर लीक विवाद को लेकर लाखों छात्र राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पेपर लीक का एक आरोपी उत्तराखंड में केदारनाथ के दर्शन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है मगर इसके बावजूद पेपर लीक कैसे हुआ इसका पता नहीं चल पा रहा है. रीट परीक्षा के बाद अब असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में भी धांधली का मामला सामने आया है. 

पहले जेईएन की परीक्षा पेपर लीक, फिर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पेपर लीक और उसके बाद रीट की परीक्षा लीक, अभी इनके पेपर लीक को लेकर आंदोलन चल ही रहा था कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की परीक्षा शुरू हो गई. इस परीक्षा में 16 हज़ार छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने के लिए फ़ॉर्म भरा था. मगर परीक्षा के बाद अब नया बखेड़ा शुरू हो गया है. राजस्थान में राजनीतिक विज्ञान प्राध्यापक परीक्षा तैयारी के लिए जोधपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर और कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले उनके शिष्य की किताब से 70 फ़ीसदी सवाल आने को लेकर बवाल मचा है. 

मज़ेदार बात है कि कोचिंग के संचालक और प्रोफ़ेसर की इस किताब में परीक्षा सिलेबस के 30 फ़ीसदी ही कवर है. मगर 70 फ़ीसदी सवाल इसी से आए हैं. दोनों पेपरों में मिलाकर 300 सवालों में से 220 सवाल तो इसी से आए हैं जिसमें 148 सवाल हूबहू अक्षर साथ इसी गाइड से आए हैं. जबकि 2012 में राजस्थान हाईकोर्ट ने कह दिया है कि किसी भी गाइड से  सवाल पूछे गए तो परीक्षा रद्द की जाएगी. 

Advertisement

परीक्षा देने वाले छात्र मोहन चौधरी सुबूतों के साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग पहुंचे थे, मगर रीट परीक्षा में परीक्षा के कॉलेज के सेंटर पर किताबें मिलने पर और परीक्षा दिलाने वालों और पुलिसवालों के हाथों में मोबाइल देखकर नेकी राम ने सवाल क्या उठाया. उनको इतना पीटा गया कि पूरे राजस्थान में उनके पीटने का वीडियो वायरल हो रखा है. 4 बार आइएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले नेकी राम ने टीचर बनने के लिए परीक्षा दी है. फिर सरकार ने इनके ऊपर सवाल उठाने पर दो-दो मुकदमे दर्ज कर दिए हैं. इससे अब जीवन ख़राब होने का डर सता रहा है. 

इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की सड़कों पर उतरी. आज पूरे राजस्थान में बीजेपी के संगठनों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में सरकार शामिल है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस मामले में जांच CBI से कराई जानी चाहिए. वहीं कांग्रेस के नेता लखीमपुर खीरी कांड को लेकर धरने पर बैठे थे. 

इस बीच रीट पेपर लीक की जांच कर रहे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का कहना है कि आरोपी लाल मीणा को उत्तराखंड के केदारनाथ में दर्शन करके लौटते हुए गिरफ़्तार कर लिया है और यह पूछताछ की जा रही है कि वो उस तक कैसे पहुंचा था. 

Advertisement

पूरे राजस्थान में पिछले 10 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं मगर परीक्षा पेपर लीक कैसे हुआ इसका पता सरकार को अब तक नहीं चल पाया है. सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में पेपर लीक को लेकर भी सरकार की तरफ़ से अब तक कोई सफ़ाई नहीं आई है और अब असिस्टेंट प्रोफ़ेसर परीक्षा में एक ही गाइड से सारे प्रश्न पूछे जाने को लेकर सरकार एक बार फिर से कठघरे में है.

 

Advertisement
Advertisement