Delhi School Reopen Latest Update: दिल्ली सरकार ने अभी जूनियर क्लासेज़ के लिए स्कूल खोलने के फैसले को टाल दिया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग DDMA की बैठक में आज (बुधवार) यानी 29 सितंबर को यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक जूनियर क्लासेज़ के लिए फिलहाल स्कूल बंद ही रखे जाएंगे. आने वाले दशहरा, दीपावली के त्योहार के सीज़न के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. हालांकि, तब तक स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि रामलीला और अन्य त्योहार समारोहों को भी प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी जाएगी. बैठक में यह माना गया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी नियंत्रण में है मगर इसमें अभी ढ़ील नहीं दी जा सकती. खासतौर पर आगामी त्योहार के सीज़न में कोरोना संक्रमण को बढ़ने का मौका नहीं दिया जा सकता. बैठक में फैसला लिया गया कि त्योहारी सीजन के बाद बाकी की कक्षाएं खोली जाएंगी.
आगामी त्योहारी सीज़न के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन कोरोना उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करेगा और इस बात का ध्यान रखेगा कि इस दौरान होने वाली गैदरिंग निर्धारित SOP के अनुपालन में हों. यह ध्यान रखा जाएगा कि अधिक भीड़ एकट्ठा न हो. गैदरिंग वाली जगहों पर प्रवेश और निकास, बैठने के लिए उचित दूरी का इंतजाम होगा और कोई झूले, स्टाल आदि नहीं होंगे जो सामाजिक दूरी के उल्लंघन में भीड़ को आकर्षित करे.
दिल्ली में पिछले नवंबर में त्योहारी सीजन के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई थी जिसे देखते हुए इस वर्ष पहले से ही सुरक्षा के कदम उठाए जाएंगे. स्कूलों में जूनियर क्लासेज़ शुरू करने का फैसला भी नवंबर के त्योहारी सीज़न के गुजरने के बाद ही लिया जाएगा.